Harda Fire Cracker Factory Blast Update : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जताया दुख, लगातार शासन प्रशासन कर रहा सर्वे

Harda Fire Cracker Factory Blast Update: आज सुबह हरदा के बैरागढ़ स्थित पटाका फैक्ट्री में आग लग गई जिससे जोरदार धमाका हुआ।

  •  
  • Publish Date - February 6, 2024 / 02:59 PM IST,
    Updated On - February 6, 2024 / 05:34 PM IST

Harda Fire Cracker Factory Blast Update

Harda Fire Cracker Factory Blast Update : हरदा। आज सुबह हरदा के बैरागढ़ स्थित पटाका फैक्ट्री में आग लग गई जिससे जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आवश्यक बैठक कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसी बची एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण फैक्ट्री के पास बने 60 से ज्यादा मकान आग की चपेट में आ गए है।

read more : Harda Pataka Factory Blast: हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसे पर मंत्री राकेश सिंह ने जताया शोक, कहा-‘हताहत होने का समाचार सुनकर मन व्यथित है’ 

Harda Fire Cracker Factory Blast Update: धमाके के बाद आसपास के घरों में लगी आग को देखते हुए फैक्ट्री के आसपास बने 100 से ज्यादा घरों को खाली करवाया गया। इसके अलावा गंभीर घायलों को भोपाल–इंदौर रेफर किया जा रहा है। इसी बीच एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबि क फैक्ट्री के आसपास बने घरों में भी बारूद रखा होने की बात आई सामने है। फिलहाल आग बिकराल रूप ले चुकी है। हरदा के आसपास 6–7 जिलों से फायर ब्रिगेड बुलवाई गई है।

बर्न सर्जरी और मेडिकल का सामान भोपाल से रवाना किया जा रहा है साथ में 5 डॉक्टर भी मौजूद हैं। भोपाल एम्स और हमीदिया अस्पताल में घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि घायलों को एम्स भोपाल और हमीदिया लाया जा सकता है।

 

हरदा विस्फोट घटना पर कैलाश विजयवर्गीय

हरदा में हुई विस्फोट घटना पर कैलाश विजयवर्गीय ने भी सोशल मीडिया पर लिखा है कि मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना अत्यंत दु:खद है। राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। संवेदनशील मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। उनके निर्देश पर मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी, एसीएस श्री अजीत केसरी जी एवं डीजी होम गार्ड श्री अरविंद कुमार जी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

भोपाल एवं इंदौर में घायलों के समुचित उपचार की तैयारी कर ली गई है। पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी। परमपिता परमेश्वर से इस दर्दनाक हादसे में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें