मध्यप्रदेश : युवक की हत्या के आरोप में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर युवती समेत चार गिरफ्तार

मध्यप्रदेश : युवक की हत्या के आरोप में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर युवती समेत चार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 09:26 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 09:26 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 दिसंबर (भाषा) इंदौर में पुलिस ने 25 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के आरोप में खुद को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बताने वाली एक युवती और उसके प्रेमी समेत चार लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आनंद कलादगी ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक मिल्क पार्लर के पास यश भांड (25) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि इस वारदात के चंद घंटों बाद गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान चारू ठाकुर, रोहित चौहान, प्रियांशु साहू और ईश्वर ठाकुर के रूप में हुई है जिनकी उम्र 20 साल के आस-पास है।

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों में शामिल युवती चारू ठाकुर खुद को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बताती है और इंस्टाग्राम पर सक्रिय है।

उन्होंने बताया,‘‘भांड ने अपने मोहल्ले में रहने वाली इस युवती पर हाल में अनुचित टिप्पणी की थी जिससे वह नाराज थी। इस विवाद में युवती का प्रेमी रोहित चौहान और उसके दो दोस्त भी शामिल हो गए। विवाद बढ़ने पर उन्होंने भांड को बातचीत के नाम पर बुलाया और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।’’

डीसीपी ने बताया कि हत्याकांड के बाद चारों आरोपी कार से फरार हो गए थे और राजस्थान के एक तीर्थ स्थल पहुंचकर वहां छिपने की फिराक में थे।

उन्होंने बताया,‘‘हमारे दल ने कार का तीन घंटे तक पीछा करते हुए इसे उज्जैन जिले में रुकवाया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।’’

डीसीपी ने बताया कि हत्याकांड के आरोपियों में शामिल युवती के सोशल मीडिया खातों की भी जांच की जा रही है।

भाषा हर्ष राजकुमार

राजकुमार