Hata Suicide Case: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत! फांसी पर लटका मिला शव, पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत! फांसी पर लटका मिला शव...Hata Suicide Case: Suspicious death of newly married woman

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 02:39 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 02:40 PM IST

Hata Suicide Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • 25 वर्षीय नवविवाहिता चंदा बाई लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,
  • मामला दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के हिनोती गांव का,
  • महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला,

हटा: Hata Suicide Case: जिले के बकस्वाहा की रहने वाली 25 वर्षीय नवविवाहिता चंदा बाई लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मामला दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के हिनोती गांव का है जहां महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका के भाई ने जब बहन को लटका हुआ देखा तो तत्काल फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल हटा पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read More : Bhilai Firing Incident: छत्तीसगढ़ में गोलियों की तड़तड़ाहट! व्यापारिक विवाद में हुई हवाई फायरिंग, 4 आरोपी गिरफ्तार

Hata Suicide Case: घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पिता और अन्य मायके पक्ष के लोग बकस्वाहा से हटा अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि चंदा बाई की शादी को 4 से 5 साल हो चुके हैं और हर साल दामाद भूपेंद्र सिंह को एक लाख रुपये देने की परंपरा सी बन गई थी। इस वर्ष रुपए न दे पाने के कारण पति द्वारा लगातार चंदा के साथ मारपीट की जा रही थी।

Read More : Khargone News: थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला

Hata Suicide Case: परिजनों का आरोप है कि प्रताड़ना की चरम सीमा पार करते हुए ससुराल पक्ष ने चंदा की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे। घटना की जानकारी मिलते ही मगरोन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

ताजा खबर