Reported By: Naresh Mishra
,Hata Teacher Murder Case | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
हटा: Hata Teacher Murder Case: हटा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चार लाख रुपये की लूट के बाद एक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक की पहचान राजेश कुमार त्रिपाठी के रूप में हुई है जो ग्राम सुनवाहा निवासी थे और बागेश्वर मंडल के सदस्य भी बताए जा रहे हैं।
Read More : Hata Road Accident News: तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी, बाल-बाल बचे लोग, CCTV में कैद हुई घटना
Hata Teacher Murder Case: जानकारी के अनुसार राजेश त्रिपाठी सोमवार रात हटा से अपने गांव सुनवाहा मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। उनके पास एक थैले में लगभग चार लाख रुपये नकद रखे हुए थे। इसी दौरान रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका पैसे लूटे और फिर उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
Hata Teacher Murder Case: घटना के बाद शिक्षक ने खुद अपने परिवार को फोन कर घटना की जानकारी दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो राजेश आग की लपटों में जल रहे थे और पानी मांगते हुए तड़प रहे थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उन्होंने दम तोड़ दिया।
Hata Teacher Murder Case: मामले की सूचना मिलते ही हटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।