Hata Teacher Murder Case: एमपी में दिल दहला देने वाली वारदात! चार लाख की लूट के बाद शिक्षक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

एमपी में दिल दहला देने वाली वारदात...Hata Teacher Murder Case: Shocking incident in MP! After looting Rs. 4 lakh, teacher was burnt alive

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 10:09 AM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 10:09 AM IST

Hata Teacher Murder Case | Image Source | IBC24

This browser does not support the video element.

हटा: Hata Teacher Murder Case: हटा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चार लाख रुपये की लूट के बाद एक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक की पहचान राजेश कुमार त्रिपाठी के रूप में हुई है जो ग्राम सुनवाहा निवासी थे और बागेश्वर मंडल के सदस्य भी बताए जा रहे हैं।

Read More : Hata Road Accident News: तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी, बाल-बाल बचे लोग, CCTV में कैद हुई घटना

Hata Teacher Murder Case:  जानकारी के अनुसार राजेश त्रिपाठी सोमवार रात हटा से अपने गांव सुनवाहा मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। उनके पास एक थैले में लगभग चार लाख रुपये नकद रखे हुए थे। इसी दौरान रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका पैसे लूटे और फिर उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

Read More : Rajnath Singh Visit Bhuj Air Base: सीजफायर के बाद एक्शन में भारत, भुज एयरबेस और सीमा का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Hata Teacher Murder Case: घटना के बाद शिक्षक ने खुद अपने परिवार को फोन कर घटना की जानकारी दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो राजेश आग की लपटों में जल रहे थे और पानी मांगते हुए तड़प रहे थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उन्होंने दम तोड़ दिया।

Read More : Dhirendra Shastri Speech: “जो अपनी लुगाइयों को नहीं संभाल पा रहा, वो देश क्या संभालेगा…” मंच से धीरेंद्र शास्त्री का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार

Hata Teacher Murder Case: मामले की सूचना मिलते ही हटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

"हटा शिक्षक हत्याकांड" कब और कहां हुआ?

हटा शिक्षक हत्याकांड सोमवार रात हुआ जब राजेश त्रिपाठी हटा से अपने गांव सुनवाहा लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने लूट के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया।

"राजेश त्रिपाठी हत्या" का कारण क्या था?

हत्या के पीछे का मुख्य कारण चार लाख रुपये की लूट को माना जा रहा है। आरोपियों ने लूट के बाद उन्हें पेट्रोल डालकर जला दिया।

क्या "हटा में शिक्षक की हत्या" के आरोपी पकड़े गए हैं?

अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और सभी संभावित बिंदुओं पर जांच जारी है।

"हटा शिक्षक हत्या" की जांच कौन कर रहा है?

इस केस की जांच हटा थाना पुलिस कर रही है, और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर विस्तृत छानबीन की जा रही है।

क्या "हटा शिक्षक हत्याकांड" का वीडियो या कोई सुराग मिला है?

फिलहाल कोई CCTV फुटेज या प्रत्यक्षदर्शी बयान सामने नहीं आया है। पुलिस तकनीकी और मोबाइल लोकेशन के जरिए सुराग जुटाने में लगी है।