Publish Date - May 16, 2025 / 08:42 AM IST,
Updated On - May 16, 2025 / 08:52 AM IST
Rajnath Singh Visit Bhuj Air Base | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
ऑपरेशन सिंदूर में मिली बड़ी सफलता,
पाकिस्तान ने मांगी सीजफायर की भीख,
राजनाथ सिंह करेंगे भुज एयरबेस का दौरा,
दिल्ली: Rajnath Singh Visit Bhuj Air Base: भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और उसके आतंकी नेटवर्क के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को बड़ी कामयाबी मिली है। इस सर्जिकल कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान उठाना पड़ा जिससे वह सीजफायर की अपील करने पर मजबूर हो गया। भारतीय सेना की इस निर्णायक कार्रवाई के बाद फिलहाल दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू हो गया है।
Rajnath Singh Visit Bhuj Air Base: सीजफायर के बाद अब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात स्थित वायुसेना के भुज एयरबेस का दौरा करेंगे। यह दौरा दो दिवसीय होगा जो शुक्रवार और शनिवार तक चलेगा। इस दौरान वे पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा की भी निगरानी करेंगे और सैनिकों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे।
Rajnath Singh Visit Bhuj Air Base: जानकारी के अनुसार सैन्य तनाव के दौरान पाकिस्तान ने ड्रोन हमले के जरिए भारत के भुज क्षेत्र को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय वायुसेना ने अपने एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम से सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान को एक के बाद एक करारी शिकस्त मिलने के बाद अब उसके सुर बदले हैं और वह युद्धविराम की भीख मांगने लगा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हाल ही में पाकिस्तान सीमा से महज 100 किलोमीटर दूर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात कर उनके पराक्रम की सराहना की थी।
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और उसके आतंकी नेटवर्क के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान हुआ।
"पाकिस्तान सीजफायर की अपील" क्यों कर रहा है?
पाकिस्तान को भारतीय सेना की सर्जिकल कार्रवाई और करारी शिकस्त के बाद अब सीजफायर की अपील करनी पड़ी है, जिससे दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू हो गया है।
"रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भुज एयरबेस दौरा" कब होगा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भुज एयरबेस दौरा शुक्रवार और शनिवार को दो दिवसीय होगा, जिसमें वे पाकिस्तान सीमा की निगरानी करेंगे और सैनिकों से मुलाकात करेंगे।
"भारत-पाकिस्तान ड्रोन हमले" के बीच भारतीय वायुसेना का क्या योगदान था?
पाकिस्तान ने ड्रोन हमले के जरिए भारत के भुज क्षेत्र को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायुसेना ने अपने एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम से सभी हमलों को नाकाम कर दिया।
"प्रधानमंत्री मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा" क्यों महत्वपूर्ण था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा पाकिस्तान सीमा से महज 100 किलोमीटर दूर स्थित था, जहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की और उनके पराक्रम की सराहना की।