Publish Date - September 12, 2025 / 04:44 PM IST,
Updated On - September 12, 2025 / 04:44 PM IST
Hatta News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
इस्लामपुरा स्कूल में धार्मिक स्लोगन,
प्रशासन पर बढ़ा दबाव,
आंदोलन की चेतावनी,
हटा: Hatta News: इस्लामपुरा गांव के सरकारी स्कूल की दीवारों पर धर्म विशेष से संबंधित स्लोगन लिखे मिलने का मामला सामने आया है। बटियागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत खमरिया के इस्लामपुरा टोले में स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल की दीवारों पर इस्लाम धर्म के प्रतीक चिन्ह एवं स्लोगन अंकित पाए गए हैं।
Hatta News: इस पर हिन्दू संगठनों और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने स्कूल पहुँचकर कड़ी आपत्ति दर्ज की है तथा शासन-प्रशासन से संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की मांग की है। खमरिया गांव के इस टोले में पूर्व में एक सेटेलाइट शाला स्वीकृत हुई थी जिसमें वर्तमान में 20 छात्र अध्ययनरत हैं। यहाँ करीब 60 से 70 परिवार निवास करते हैं, जिनमें धर्म विशेष के भी परिवार शामिल हैं।
Hatta News: शासकीय रिकॉर्ड में इस टोले के नाम का कोई उल्लेख नहीं है इसके बावजूद इसे ‘इस्लामपुरा’ नाम देने पर भी हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताई है और कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। मामले में NCPCR के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने X पर पोस्ट कर प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।