Crazy brother-in-law killed his daughter-in-law for this reason

Hata news: सनकी जेठ की हैवानियत..! बहू को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

सनकी जेठ की हैवानियत..! बहू को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप Crazy brother-in-law killed his daughter-in-law for this reason

Edited By :   Modified Date:  April 1, 2023 / 05:44 PM IST, Published Date : April 1, 2023/5:42 pm IST

हटा। मगरोंन थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौकी अंतर्गत आने वाले भिलोनी गांव में एक सनकी व्यक्ति ने अपनी ही बहू की कुल्हाड़ी मारकर नृशंश हत्या कर दी। बता दे की यह घटना शनिवार सुबह की है। आरोपी दररू काछी जो कि मृतिका का जेठ है, खेत में कार्य करते बहू प्रभारानी की हत्या कर दी। हत्या की वजह खेत में मवेशी घुसने को लेकर मामूली विवाद बताया जा रहा है।

Read more: पूर्व सरपंच के बेटे की घिनौनी करतूत, नाबालिग चचेरे भाई-बहन के साथ किया ऐसा काम, सुनकर उड़ जाएंगे होश 

घटना की सूचना पर थाना पुलिस सहित SDOP और दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। हत्याकांड के कारण का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ, लेकिन आरोपी 61 वर्षीय दररू काछी मानसिक रूप से सनकी भी बताया जा रहा है। मृतिका का शव पंचनामा कार्यवाही उपरान्त पी एम हेतू बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें