Face To Face Madhya Pradesh: मुद्दा बने बिगड़े बोल..बज रहा विपक्षी ढोल! क्या विवादित बयानों ने बीजेपी नेतृत्व को मुश्किल में डाला है? देखिए पूरी रिपोर्ट

Face To Face Madhya Pradesh: मुद्दा बने बिगड़े बोल..बज रहा विपक्षी ढोल! क्या विवादित बयानों ने बीजेपी नेतृत्व को मुश्किल में डाला है? देखिए पूरी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 11:28 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 11:28 PM IST

Face To Face Madhya Pradesh | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बीजेपी नेताओं के बयानों पर कांग्रेस का हमला तेज
  • पचमढ़ी में बीजेपी की बैठक कांग्रेस के निशाने पर
  • बीजेपी नेतृत्व अब बयानों को लेकर सतर्क

भोपाल: Face To Face Madhya Pradesh मप्र में बीजेपी नेताओं के कुछ हालिया बयानों को कांग्रेस ने लगातार आड़े हाथों लिया है। वो बार-बार बयानों की आड़ में बीजेपी पर तंज कर रही है। बीजेपी की एक बैठक पचमढ़ी में होने जा रही है, जिसे लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बीजेपी को ये नसीहत दी है कि दो दिनों की बजाय ज्यादा दिनों की मीटिंग होनी चाहिए।

Read More: Modi completes 11 years as PM: मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल, भाजपा नेताओं ने नेतृत्व को सराहा, एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई 

Face To Face Madhya Pradesh ताकि पार्टी अपने नेताओं को बोलने की ट्रेनिंग दे सके। जाहिर तौर पर कांग्रेस को कुछ बयानों के बाद इस तरह से जुबानी हमले का मौका मिल गया है। बीजेपी के पास कांग्रेस के इस प्रहार का क्या जवाब है। क्या वो अपने नेताओं को वाकई बोलने की कोई ट्रेनिंग देने की जरूरत महसूस कर रही है और क्या वाकई बयानों को लेकर पार्टी नेतृत्व की चिंता बढ़ी है?

पचमढ़ी में बीजेपी की बैठक क्यों हो रही है?

"पचमढ़ी बीजेपी बैठक" का मुख्य उद्देश्य संगठन की समीक्षा, आगामी चुनाव रणनीति और जनसंपर्क अभियान पर मंथन है। हालांकि कांग्रेस इसे नेताओं की "ट्रेनिंग क्लास" बता रही है।

बीजेपी नेताओं के कौनसे बयान विवाद में आए?

"बीजेपी नेताओं के बयान" हाल ही में कुछ ऐसे मुद्दों पर सामने आए जिन्हें विपक्ष ने संवेदनहीन या भड़काऊ बताया और चुनावी मुद्दा बना लिया।

क्या बीजेपी वाकई अपने नेताओं को बोलने की ट्रेनिंग देगी?

"बीजेपी बोलने की ट्रेनिंग" फिलहाल सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं की गई है, लेकिन अंदरूनी तौर पर मीडिया हैंडलिंग और वाणी संयम पर पार्टी जरूर ध्यान दे रही है।