MP News : अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने आगे आ रहे मध्यप्रदेश के होनहार, प्रशिक्षणार्थियों को सीएम ने दी बधाई, कही ये बात

MP Latest News : एससीवीटी की परीक्षा परिणाम में प्रदेश के टॉप 25 प्रशिक्षणार्थियों में से 18 प्रशिक्षणार्थी श्रमोदय ITI भोपाल से ही हैं।

MP News : अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने आगे आ रहे मध्यप्रदेश के होनहार, प्रशिक्षणार्थियों को सीएम ने दी बधाई, कही ये बात

Tapti Mega Recharge Project | Image Credit : Mohan Yadav X

Modified Date: January 27, 2025 / 09:48 am IST
Published Date: January 27, 2025 9:48 am IST

भोपाल। कौशल विकास के क्षेत्र में मध्य प्रदेश के होनहार तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इस विषय पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि श्रम मंत्रालय, कर्मकार कल्याण मंडल (BoCW) द्वारा वित्तीय पोषित एवं CRISP द्वारा निर्मित व संचालित गरीब श्रमिकों के आश्रित बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा देने के उद्देश्य से दो साल पहले निर्मित श्रमोदय मॉडल आईटीआई भोपाल के मेधावी प्रशिक्षणार्थियों ने कौशल विकास में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

read more : UCC in Uttarakhand : उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिन.. आज राज्य में लागू होगा UCC, सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे पोर्टल का उद्घाटन 

एससीवीटी की परीक्षा परिणाम में प्रदेश के टॉप 25 प्रशिक्षणार्थियों में से 18 प्रशिक्षणार्थी श्रमोदय ITI भोपाल से ही हैं। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान भी इसी संस्थान की होनहार बालिकाओं को प्राप्त हुआ है। बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि आप सभी ने परिश्रम, लगन और समर्पण से विभिन्न क्षेत्रों में कुशलता प्राप्त कर युवा पीढ़ी को प्रेरित किया है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।

 ⁠

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years