Statement of Leader of Opposition of Municipal Corporation in Jabalpur
भोपाल । Heavy rain – flood Live Update : मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बाढ़ और जल भराव की स्थिति है। बाढ़ फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। राहत और बचाव काम जारी है।
हालांकि इस बीच राहत की खबर यह है कि राजधानी भोपाल अब रेड जोन से बाहर हो गया है। वहीं 4 जिलों को छोड़कर शेष जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।
Heavy rain – flood Live Update : लगातार बारिश से नर्मदा नदी खतरे के निशान से उपर बह रहा है। मोरटक्का पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके अब एक्वाडक्ट पुल से बस और छोटी गाड़ियां गुजरेंगी। आज देर रात डेंजर लेवल 967 फ़ीट से ऊपर जाने का ख़तरा है। नर्मदा और बेतवा से लगे जिलों में जिला प्रशासन को हाई अलर्ट किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ACS गृह शाम से ही ज़िलों की बाड़े की स्तिथि की समीक्षा कर रहे हैं।
Heavy rain – flood Live Update : भारी बारिश से चवली व कालीसिंध नदी में उफान पर है। इधर बराई गांव पूरी तरह से डूब गया है। टापू में 4 लोगों के फंस गए हैं। जानकारी के अनुसार कल शाम बराई गांव में 4 लोग फंसे है । बचाने के लिए रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की टीम रवाना हुई है। रास्ते में पानी, रेस्क्यू में हो रही परेशानी।