Reported By: Amit Verma
,Dhar Road Accident News /Image Credit; IBC24
धार: Dhar Road Accident News: मध्य प्रदेश के धार जिले के उज्जैन बदनावर नए फोरलेन पर ग्राम बामनसुता से लगे हुए पोल्ट्री फार्म के पास कल सोमवार शाम साढ़े 7 बजे के लगभग एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से एक की पहचान दशरथ पिता नानूराम खराड़ी 30 निवासी झगतीपाड़ा पुलिस चौकी सारंगी के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
Dhar Road Accident News: हादसे में अज्ञात युवक की गर्दन कटकर 80 फीट दूर चली गई, दुर्घटना कैसे हुई, यह अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन ओवरटेक की संभावना जताई जा रही है। दुर्घटना में दोनों ही वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर एएसआई दिनेश सिसोदिया और आरक्षक विक्की कुशवाह मौके पर पहुंचे और फोरलेन कंपनी की एंबुलेंस तथा 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों मृतकों को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां 1 मृतक का शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा है। दोनों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।