Road Accident: रफ्तार का कहर… पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर ही तीन लोगों की मौत, एक घायल

Road Accident: रफ्तार का कहर... पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर ही तीन लोगों की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 06:09 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 06:11 PM IST

Rajasthan Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • कार के पेड़ और बिजली के खंभे से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई।
  • हादसे में एक अन्य घायल है।
  • सभी की उम्र 25 से 30 साल बताई गई।

भोपाल। Road Accident: मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में शुक्रवार तड़के एक कार के पेड़ और बिजली के खंभे से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर खजूरी सड़क पुलिस थाना क्षेत्र में तड़के करीब तीन बजे हुई।

Read More: Sex Racket in Chhattisgarh: एक कॉल पर लड़की हाजिर.. ग्राहकों से ऐसी होती थी डील, परिवार के साथ रहकर महिला अपने घर में चला रही थी सेक्स रैकट

बैरागढ़ के सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य राज सिंह ठाकुर ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 25 से 30 साल की उम्र के तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार चौथे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल ले जाया गया है।

Read More: Jabalpur Fake Doctor: जिले से सामने आया मुन्ना भाई जैसा मामला, दोस्त के डॉक्यूमेंट पर बना डॉक्टर, किया ऐसा कारनामा की खुल गई सारी पोल 

Road Accident: ठाकुर ने बताया कि कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि पीड़ित कहां जा रहे थे।