हिंदू महासभा ने की महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा, बोले- दफ्तर में स्थापित करेंगे प्रतिमा

हिंदू महासभा ने की महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा । Hindu Mahasabha worshiped Mahatma Gandhi's killer Nathuram Godse

Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: November 16, 2021 12:07 am IST

ग्वालियर : ग्वालियर में हिंदू महासभा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा का पूजन किया और कहा कि जिस तरह यूपी के मेरठ में गोडसे धाम स्थापित किया गया। उसी तरह ग्वालियर में भी गोडसे और उनके साथी रहे नारायण आप्टे की प्रतिमाएं हिंदू महासभा दफ्तर में स्थापित करेंगे।

read more : धान खरीदी में 15 क्विंटल का लिमिट खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन तैयारी में BJP, किसान मोर्चा की बैठक 17 नवम्बर को 

दरअसल हर साल 15 नवंबर को गोडसे की पुण्यतिथि को हिन्दू महासभा बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। इस वर्ष भी हिन्दू महासभा ने गोडसे के साथ उनके साथी रहे नारायण आप्टे का स्मरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 ⁠

read more : कवर्धा में जिस जगह पर झंडे को लेकर हुआ था विवाद, अब वहीं पर लहराएगा 119 फीट ऊंचा भगवा ध्वज, प्रशासन कर रही तैयारी 

खास बात यह रही कि श्रद्धांजलि सभा में महासभा ने गोडसे की नयी प्रतिमा का पूजन किया और बाद में यह कहते हुए प्रतिमा हटा दी गई कि महासभा नारायण आप्टे की प्रतिमा भी बनवा रही है, जिसके तैयार होने पर दोनों प्रतिमाएं एक साथ हिंदू महासभा के कार्यालय में स्थापित की जाएंगीं।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।