हिंदू महासभा ने की महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा, बोले- दफ्तर में स्थापित करेंगे प्रतिमा
हिंदू महासभा ने की महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा । Hindu Mahasabha worshiped Mahatma Gandhi's killer Nathuram Godse
ग्वालियर : ग्वालियर में हिंदू महासभा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा का पूजन किया और कहा कि जिस तरह यूपी के मेरठ में गोडसे धाम स्थापित किया गया। उसी तरह ग्वालियर में भी गोडसे और उनके साथी रहे नारायण आप्टे की प्रतिमाएं हिंदू महासभा दफ्तर में स्थापित करेंगे।
दरअसल हर साल 15 नवंबर को गोडसे की पुण्यतिथि को हिन्दू महासभा बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। इस वर्ष भी हिन्दू महासभा ने गोडसे के साथ उनके साथी रहे नारायण आप्टे का स्मरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
खास बात यह रही कि श्रद्धांजलि सभा में महासभा ने गोडसे की नयी प्रतिमा का पूजन किया और बाद में यह कहते हुए प्रतिमा हटा दी गई कि महासभा नारायण आप्टे की प्रतिमा भी बनवा रही है, जिसके तैयार होने पर दोनों प्रतिमाएं एक साथ हिंदू महासभा के कार्यालय में स्थापित की जाएंगीं।

Facebook



