शह-मात The Big Debate: लव जिहाद की काट.. हनुमान चालीसा का पाठ! हिंदूवादी संगठनों ने छेड़ी नई मुहिम, क्या इससे लव जिहाद पर लगेगी लगाम

लव जिहाद की काट.. हनुमान चालीसा का पाठ! Hindu organizations have launched a new campaign against love jihad

शह-मात The Big Debate: लव जिहाद की काट.. हनुमान चालीसा का पाठ! हिंदूवादी संगठनों ने छेड़ी नई मुहिम, क्या इससे लव जिहाद पर लगेगी लगाम

Love Jihad in MP. Image Source-IBC24

Modified Date: June 8, 2025 / 11:42 pm IST
Published Date: June 8, 2025 11:42 pm IST

भोपालः Love Jihad in MP मध्यप्रदेश में हिंदूवादी संगठनों ने लव जिहाद के खिलाफ एक नई मुहिम छेड़ दी है, जिसने खासा सियासी तूल पकड़ लिया है। पिछले दिनों बजरंग दल कार्यकर्ता जिम संचालकों को मुस्लिम जिम ट्रेनर रखने के खिलाफ हिदायत देते नजर आए थे तो इस बार VHP ने लव जिहाद के खिलाफ ‘जिम में ‘हनुमान चालीसा पाठ ” का सहारा लिया है, लेकिन VHP की इस मुहिम ने सियासी तूल पकड़ने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। आखिर क्या है ये मुहिम और क्यों इस पर छिड़ा है सियासी संग्राम? समझते हैं इस रिपोर्ट के जरिए..

Read More : शह-मात The Big Debate: सुशासन पर चिंतन.. कांग्रेस ने बताया पर्यटन, आखिर छत्तीसगढ़ सरकार को क्यों पड़ी इसकी जरूरत और क्यों रही इस पर सियासत? देखिए ये वीडियो

Love Jihad in MP हनुमान चालीसा का ये पाठ किसी मंदिर या धार्मिक स्थल पर नहीं हो रहा। आपको जानकर हैरानी होगी कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एक जिम में इसका आयोजन करा रहे है। दरअसल TIT कॉलेज में लव जिहाद के खुलासे के बाद VHP ने एक नए अभियान की शुरुआत कर दी है। ये अभियान है शहर के जिमों में हनुमान चालीसा का पाठ और जिम संचालकों को शपथ दिलवाना कि वो लव जिहाद को सपोर्ट नहीं करेंगे। VHP का कहना है अब उनका ये अभियान भोपाल से बाहर निकलकर उन इलाकों में भी जाने वाला है, जहां लव जिहाद के केस लगातार सामने आ रहे हैं।

 ⁠

Read More : Bahraich Explosion News Today: उत्तर प्रदेश के गांव में 500 किलो विस्फोटक के साथ 50 से अधिक लोग पकड़ाए, खेतों में कर रहे थे धमाके, विधायक ने पुलिस को दी जानकारी

जाहिर है विश्व हिंदू परिषद की ये मुहिम कम से कम कांग्रेस को तो हजम नहीं होगी। कांग्रेस सरकार में कानून मंत्री रहे पीसी शर्मा ने VHP की इस मुहिम पर तंज कसा है और कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की नहीं बजरंग दल की सरकार है, जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया कि कांग्रेस जिहादी सोच के साथ खड़ी है। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब जिम में मुस्लिम ट्रेनर्स के खिलाफ मुहिम चलाई गई हो, पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो में एक सब इस्पेक्टर तक बजरंग दल के समर्थन में जिम संचालकों को हिदायत देते नजर आया था। इस पुलिस वाले को ये हिमाकत भारी पड़ी थी और उसे लाइन अटैच होना पड़ा था।दरअसल TIT कॉलेज कांड और इंदौर में मुस्लिम जिम ट्रेनर के युवतियों के यौन शोषण के चलते लव जिहाद का मुद्दा तूल पकड़ चुका है, लेकिन बड़ा सवाल ये कि क्या जिम में हनुमान चालीसा के पाठ से लव जिहाद के मामले रुक जाएंगे और क्या VHP या बजरंग दल प्रशासन से ऊपर हैं।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।