गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे भोपाल, सीएम शिवराज समेत कई नेताओं ने एयरपोर्ट में किया स्वागत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा कार्यक्रम शुरू हो गया है। गृह मंत्री एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, उनके साथ ही आज भोपाल में 7 केंद्रीय मंत्री रहेंगे और बीजेपी के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकाप्टर सुबह 10:30 बजे स्टेट हैंगर पर लैंड हो गया है,

  •  
  • Publish Date - April 22, 2022 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

भोपाल। Home Minister Amit Shah reached Bhopal: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा कार्यक्रम शुरू हो गया है। गृह मंत्री एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, उनके साथ ही आज भोपाल में 7 केंद्रीय मंत्री रहेंगे और बीजेपी के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकाप्टर सुबह 10:30 बजे स्टेट हैंगर पर लैंड हो गया है, स्टेट हैंगर पर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए है। बिना अनुमति के किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। स्टेट हैंगर जाने वाले लोगों की वीवीआईपी लिस्ट के मुताबिक ही एंट्री मिल रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: राडुकानू स्टुटगार्ट ओपन के क्वार्टर फाइनल में, अब मुकाबला स्वियातेक से
Home Minister Amit Shah reached Bhopal:  अमित शाह का स्वागत करने के लिए CM शिवराज सिंह, मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा,
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा स्टेट हैंगर पहुंचे थे। तय कार्यक्रम के अनुसार 11बजे CAPT में अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। 2:30 बजे वन समितियों के सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे, 4.35 बजे से शिवाजी नगर से रोड शो करेंगे। 5.05 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसके बाद शाम 6.45 बजे भोपाल से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

read more: …और इस तरह धोनी ने मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीन ली जीत, ​वीरेंद्र सहवाग बोले- ‘ओम फिनिशाय नम:’
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा है कि अमित शाह मध्य प्रदेश को कई सौगातें देने आ रहे हैं, देश के लिए अमित शाह ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं , मप्र की जनता उनका स्वागत करने के लिए आतुर है, अमित शाह मध्यप्रदेश के लिए शुभंकर हैं, अमित शाह के दौरे के बाद मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की जीत होगी। अमित शाह के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में अपूर्व उत्साह है।