government strict on hookah bar : नशाखोरी को लेकर सख्त हुई सरकार, अब हुक्का बार संचालकों को तीन साल की सजा के साथ देना पड़ेगा भारी जुर्माना
government strict on hookah bar : मध्यप्रदेश सरकार अब नशाखोरी पर और सख्ती अपनाने जा रही है। यह सख्ती सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद के
Narottam Mishra big statement
भोपाल : government strict on hookah bar : मध्यप्रदेश सरकार अब नशाखोरी पर और सख्ती अपनाने जा रही है। यह सख्ती सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद के लिए की जा रही है। सरकार विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन,प्रदाय और वितरण का विनियमन अधिनियम 2003 में प्रदेश में हुक्का बार को प्रतिबंधित करने के लिए आवश्यक संशोधन करने जा रही है। अब संशोधन कर जुर्माना और सजा दोनों ही बढ़ाई जा रही है। गृह विभाग ने विधि विभाग को इसके लिए मसौदा भेजा है।
यह भी पढ़ें : ये है टी20 वर्ल्ड कप के कुछ अनोखे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन !
संचालकों को होगी तीन साल की सजा
government strict on hookah bar : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने मध्यप्रदेश में हुक्का बार को बंद करने पुलिस को कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए है। इसके साथ ही अब हुक्का बार पर कार्रवाई के साथ ही एक से तीन साल की सजा और करीबन एक लाख रुपये जुर्माना बढ़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में खुले हुक्का बार पर कार्रवाई के कड़े निर्देश पुलिस को दिए थे। इसके बाद लगातार पूरे प्रदेश में हुक्का बार में कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



