Hoshangabad News: बेखौफ होकर आरोपी दे रहे अपराधों को अंजाम, बीच चौक पर की गुंडागर्दी, पीट-पीटकर युवक को किया अधमरा

Hoshangabad News: बेखौफ होकर आरोपी दे रहे अपराधों को अंजाम, बीच चौक पर की गुंडागर्दी, पीट-पीटकर युवक को किया अधमरा

  •  
  • Publish Date - September 25, 2023 / 12:57 PM IST,
    Updated On - September 25, 2023 / 12:57 PM IST

Accused Beat The Young Man

अतुल तिवारी, होशंगाबाद:

Accused Beat The Young Man: जिला मुख्यालय पर कानून व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो गई है। मारपीट करने वाले इन आरोपियों को कानून व्यवस्था का कोई भय नहीं है या यूं कहें कि इन अपराधियों को कानून व्यवस्था का ख़ौफ़ पूरी तरह खत्म हो गया है। दरअसल यह  इसलिए नहीं कि पुलिस विभाग के अधिकारी अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते। बल्कि इसलिए कहा रहा है कि सफेदपोशों की मेहरबानियों के चलते अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।

Facebook New Feature : यूजर्स अब एक अकाउंट में ही बना सकेंगे 4 अलग-अलग प्रोफाइल, Facebook में आया नया धमाकेदार फीचर

पीट-पीटकर किया अधमरा

इसका जीता जागता उदाहरण रविवार को मीनाक्षी चौक से आगे आईटीआई रोड पर देखने को मिला। जहां मामूली एक्सीडेंट के बाद पल्सर सवार दो युवकों ने एक युवती सहित अन्य दो युवकों की सार्वजनिक पिटाई कर अधमरा कर दिया। राहगीरों ने तीनों की बमुश्किल जान बचाई। पिटाई के बाद जैसे ही भीड़ एकत्रित हुई बाइक सवार दोनों युवक पल्सर सहित मौके से रफू चक्कर हो गए। भीड़ में मौजूद लोगों ने बताया की दोनों युवको ने बड़ी बेरहमी से पिटाई की है। मौके पर भारी मात्रा में खून भी बहा है। जिस स्थान पर मारपीट हुई है वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। यदि पुलिस मामले की जांच करती है तो सीसीटीवी सारे राज खोल देगी।

Bastar Ka Vikas: ‘बस्तर में बदलाव की बयार आगे भी रहेगी जारी’, सीएम भूपेश बघेल ने बस्तरवासियों से किया वादा…

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

Accused Beat The Young Man: मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि दोनों युवक पिटाई के दौरान बार-बार पुलिसकर्मियों के बेटे होने की बात कह रहे थे। मामले की जानकारी राहगीरों ने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस के दो आरक्षकों ने घायल युवक को ऑटो के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। मामले में एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि मीनाक्षी चौक के पास प्रभा शॉपिंग काप्लेक्स के पास का पूरा मामला है। वहां का एक वीडियो भी सामने आया है। तात्कालिक रूप से फरियादी अभी थाने पहुंचे गए है। मेडिकल के बाद स्थिति अनुसार मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं मामला जांच में लिया है यदि कोई सीसीटीवी फुटेज सामने आता है उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक