Face To Face Madhya Pradesh: लव की आड़ में जिहाद..MP में और कितने फसाद? मध्यप्रदेश में हर रोज लव जिहाद का नया केस कैसे सामने आ रहा है? देखिए पूरी रिपोर्ट
Love Jihad in MP: लव की आड़ में जिहाद..MP में और कितने फसाद? मध्यप्रदेश में हर रोज लव जिहाद का नया केस कैसे सामने आ रहा है? देखिए पूरी रिपोर्ट
Love Jihad in MP | Photo Credit: IBC24
- भोपाल में लव जिहाद आरोपी की पिटाई, 100 से ज़्यादा लड़कियों से धोखे का आरोप।
- धर्म स्वातंत्र्य कानून के बावजूद लगातार बढ़ रहे मामले, पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों में।
- राजनीति, धर्म और कानून के बीच घिरा मुद्दा — हर किसी का बयान, लेकिन समाधान अब तक अधूरा।
भोपाल: Love Jihad in MP लव जिहाद के खिलाफ मप्र में गुस्सा भड़कने लगा है। लोग खुद सजा देने पर उतारू हो गए हैं। इसकी एक मिसाल भोपाल में नजर आई। जब लव जिहादी को लोगों ने धुन दिया। मध्यप्रदेश में अचानक ऐसा क्या हुआ कि हर रोज डराने वाले लव जिहाद के प्रकरण सामने आ रहे है। हर केस दूसरे केस से ज्यादा संगीन हर कांड पहले कांड से ज्यादा खतरनाक आखिर ये हो क्यों रहा है और सिस्टम के हाथ क्यों बंधे हैं? बयान आते हैं सख्त सजा का संकल्प दोहराया जाता है। पर नतीजा वही ढांक के तीन पात वाला। सवाल है हम लव जिहाद के आगे इतने बेबस क्यों हो गए हैं?
Love Jihad in MP वीडियो में पिट रहा ये शख्स लव जिहाद का आरोपी मोहसीन खान है। वीडियो में पीटने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं। मोहसीन खान पर 100 से भी ज्यादा हिंदू लड़कियों के साथ अश्लीलता करने के आरोप हैं। बजरंग दल के ही कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले का खुलासा किया। जिसके बाद पुलिस को मजबूरन FIR दर्ज करना पड़ा। लेकिन अब बीजेपी विधायक कह रहे हैं कि इंदौर की जनता ने लव जिहाद के आरोपी को अच्छा सबक सिखाया। इसका जवाब कांग्रेस ने ये कहते हुए दिया जब बजरंग दल ही लोगों को न्याय दिलाने का जिम्मा उठा लेगा तो पुलिस और अदालत भला क्या काम?
दूसरी तरफ धर्मगुरु भी ये कह रहे हैं कि सनातनियों का अब जागना जरुरी हो गया है। शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा कि सनातनियों के अंदर हिंदू होने का भाव जागना ज़रुरी है, धर्म का पालन ना करने से ही लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब क्या ये कि लव जिहाद के जिम्मेदार सनातनी हैं। प्रेम के नाम पर छल करने वाले क्या इसी बहाने से बचते रहेंगे। पुलिस और सरकार फिर क्या करेगी। ये वो सवाल हैं जो देश जानना चाहता है।
हटा में बजरंग दल के कार्यकरताओं ने लव जिहाद के मामले में एक युवक और युवती को पकड़ा है। भोपाल में नदीम खान अमित बनकर एक तलाकशुदा महिला के साथ शादी का झांसा देकर रेप किया। यानी लव जिहाद के मामले एमपी में तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दूसरे दिन कोई ना कोई नया मामला सामने है, लेकिन सवाल ये भी है कि क्या मध्यप्रदेश में अब लव जिहाद के खिलाफ बने धर्म स्वातंत्र्य कानून का कोई डर नहीं बचा या फिर इस कानून का भय बनाने में पुलिस और सरकार दोनों ही नाकाम रही हैं

Facebook



