Shivpuri Crime News। Photo Credit: File
भोपाल: elderly woman dies in a closed room, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है। घटना निशातपुरा थाना क्षेत्र की गोया कॉलोनी की है। यहां पर एक बंद कमरे में बुजुर्ग महिला का शव मिला है। कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद से मामले की जांच शुरू की गई है।
इस मामले में पड़ोसियों ने आरोप लगाया है कि बेटा और बहू बच्चों समेत बाहर से ताला लगाकर दो दिन से बाहर हैं। घटना निशातपुरा थाना क्षेत्र की गोया कॉलोनी की है। मृत बुजुर्ग महिला ललिता दुबे के पति थे हेड कॉन्स्टेबल थे। जिनकी कोरोना काल में मौत हो गई थी। मृतक बुजुर्ग महिला का बड़ा बेटा इंदौर में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी है।