Reported By: Harpreet Kaur
,IAS Niaz Khan's 'Brahmin the Great Part-2' launched
भोपाल। IAS Niaz Khan’s ‘Brahmin the Great Part-2’ launched : ब्राह्मण द ग्रेट बुक के कारण चर्चा में रहने वाले आईएएस नियाज खान ने बुक का दूसरा पार्ट लिखा है, बुक लॉन्च कर दी गई। किताब ब्राह्मण द ग्रेट पार्ट-2 में उन्होंने सनातन धर्म और ब्राह्मणों की सर्वोच्च सत्ता की बात कही है। किताब में नियाज ने लिखा है कि बॉलीवुड सनातन का दुश्मन है। इसे बंद कर ब्राह्मणों से कलाकारों का शुद्धिकरण कराया जाएगा, प्रेम मोहब्बत को अपराध घोषित किया जाएगा।
IAS Niaz Khan’s ‘Brahmin the Great Part-2’ launched : आईएएस अफसर नियाज खान ने अपनी किताब में फिर एक बार कई ऐसे मुद्दों को जगह दी है, जो चर्चा में आ गए है उन्होंने प्रेम को अपराध घोषित करने की बात कही है। अंग्रेजी पहनावा बैन हो और भारतीय लिबास लागू हो। ब्राह्मणों से बॉलीवुड वालों को शुद्धीकरण कराना चाहिए। बता दें कि नियाज का ये 10वां उपन्यास है, ‘ब्राह्मण द ग्रेट की सीरीज में ‘वार अगेंस्ट कलियुग’ नियाज खान का 10वां उपन्यास है, अपने उपन्यास की कहानी के अनुसार उन्होंने लिखा कि नायक ब्राह्मण शुभेंद्र उर्फ जूनियर कौटिल्य भारत को ऐसा सनातन राष्ट्र बनाना चाहता है, जहां ब्राह्मण सनातनपति है। सनातन देश में ब्राह्मण केवल मजिस्ट्रेट, शिक्षा और पूजा पाठ का काम करेंगे और राष्ट्र के मार्गदर्शक होंगे।
किताब में लिखा है कि वे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और ब्राह्मण सुप्रीम कोर्ट के सलाहकार भी होंगे। पार्लियामेंट कानून भी सनातनपति से सलाह लेकर बनाएगा। हालांकि वो मानते है किताब में ऐसा कुछ नही है जो विवादित है। वही नियाज खान ने मदरसों की शिक्षा पर सवाल उठाये है। IAS नियाज खान की किताब सामने आने के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई है, बीजेपी इसे सनातन की गहराई बता रही है वही कांग्रेस IAS नियाज़ खान को सिविल सेवा की मर्यादा में रहने की सलाह दे रही है। फिलहाल हमेशा अपनी बातों और किताबो से सुर्खियां में रहने वाले आईएएस नियाज़ खान पब्लिसिटी बटोरना भी बखूबी जानते है। अब देखना होगा कि उनकी यह किताब कितनी सुर्खिया बटोरेगी।