#IBC24Jansamwad Guna: IBC24 का खास कार्यक्रम ‘जनसंवाद’, युवा नीति पर अधिकारी दे रहे युवाओं के सवालों का जवाब, यहां देखें लाइव
#IBC24Jansamwad Guna: IBC24 का खास कार्यक्रम ‘जनसंवाद’, युवा नीति पर अधिकारी दे रहे युवाओं के सवालों का जवाब, यहां देखें लाइव
#IBC24Jansamwad Guna 2nd session
#IBC24Jansamwad Guna: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।
Read more: #IBC24Jansamwad: IBC24 का खास कार्यक्रम ‘जनसंवाद’, जनता से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधि दे रहे हर सवालों का जवाब, देखें लाइव वीडियो…
#IBC24Jansamwad Guna: लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है। आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन गुना में किया गया है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठ जनों ने शिरकत की। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 13 सितंबर 2023 बुधवार को हो रहा है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है।
Read more: Congress Rail Roko Andolan: रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर रेलवे ने बढ़ाई चौकसी, संसदीय सचिव ने कहा – उद्योगपतियों के लिए गुजर रही मालवाहक ट्रेन
#IBC24Jansamwad Guna: इस कार्यक्रम के पहले सेशन में लाड़ली बहना योजना से शुरू किया गया। वहीं, दूसरे सेशन में युवा नीति’ पर चर्चा किया गया। इस सेशन में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के ट्रेनिंग ऑफिसर विवेक कैम और शलील जैन उपस्थित रहे। सेशन में एंकर राहुल सौमित्र ने अधिकारियों से युवा नीति पर कई सवाल किए और अधिकारियों ने भी सभी सवालों के जवाब दिए। वहीं, क3र्यक्रम के दौरान मौजूद युवाओ ने भी योजना को लेकर सवाल किए और अधिकारियों इन सभी सवालों का जवाब दिया। यहां देखें दूसरे सेशन का पूरा वीडियो

Facebook



