MP News: मनचलों की अब खैर नहीं, स्कूल-कॉलेजों के बाहर बेवजह खड़े दिखे तो पहुंचेंगे हवालात, DGP ने पुलिस अफसरों को दिए ये निर्देश
मनचलों की अब खैर नहीं, स्कूल-कॉलेजों के बाहर बेवजह खड़े दिखे तो पहुंचेंगे हवालात, If you are seen standing outside schools and colleges without any reason, you will be sent to jail
- स्कूल-कॉलेज और गर्ल्स हॉस्टल के बाहर मनचलों पर होगी सीधी कार्रवाई
- DGP कैलाश मकवाणा ने पुलिस अधिकारियों को सख्त पेट्रोलिंग के निर्देश दिए।
भोपाल: MP News: स्कूल व कॉलेज के आसपास मंडराने वाले मनचलों व असामाजिक तत्वों की अब खैर नही है। उनके नापाक हरकतों पर अब पुलिस की नजर रहेगी। अगर बिना किसी वजह के स्कूल-कॉलेजों के बाहर घूमते-टहलते दिखे तो पुलिस उठाकर सीधे हवालात का रास्ता दिखा सकती है। मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया कैलाश मकवाणा ने सभी पुलिस अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं कि स्कूल-कॉलेज और गर्ल्स हॉस्टल के आसपास सख्त पेट्रोलिंग करें।
MP News: दरअसल, मध्यप्रदेश के DGP कैलाश मकवाना ने पूरे प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने ज़ोनल ADG/IG, DIG जिलों के SP को महिलाओं की सुरक्षा मुद्दे पर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पूरे प्रदेश में गर्ल्स स्कूल-कॉलेजों के आसपास सतत पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए। धार्मिक आधार पर किसी भी प्रकार का शोषण न हो।और मनचले किस्म के लोगों पर त्वरित व ठोस कार्रवाई की जाए।
ड्रग माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश
उन्होंने नारकोटिक्स ड्रग माफियाओं के खिलाफ चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर सुनियोजित अभियान चलाकर उनके नेटवर्क की जड़ों को खत्म करने के लिए निर्देशित किया। वहीं उन्होंने वर्किंग वूमेन हॉस्टल्स के समन्वयन करने, गुमशुदा नाबालिक बालिकाओं की शीघ्र बरामदगी, प्रारंभिक शिकायतों पर संवेदनशील और तुंरत कार्रवाई व अधीनस्थ बल का समयबद्ध रोटेशन कर निष्पक्ष कार्रवाई भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Facebook



