Sagar News: सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में बवाल! फॉर्म में ‘सिंधी’ को अलग धर्म बताने का आरोप, हिंदू संगठनों ने जमकर किया हंगामा

Sagar News: सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में बवाल! फॉर्म में 'सिंधी' को अलग धर्म बताने का आरोप, हिंदू संगठनों ने जमकर किया हंगामा

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 05:52 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 05:52 PM IST

Sagar News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सागर के कॉन्वेंट स्कूल में धर्म के नाम पर विवाद,
  • फॉर्म में 'सिंधी' को अलग धर्म दिखाने पर भड़के हिंदू संगठन,
  • स्कूल पर कार्रवाई की मांग

सागर/शिवम दत्त तिवारी : Sagar News:  शहर के एक प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल सेंट जोसेफ में धर्म के कॉलम को लेकर आज बड़ा विवाद खड़ा हो गया। हिंदू संगठनों ने स्कूल प्रबंधन पर हिंदू समाज को बाँटने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

Read More : किरायेदार ने मकान मालकिन और बेटी का अश्लील वीडियो किया वायरल, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर पुलिस भी रह गई दंग

Sagar News:  विवाद की जड़ एक फॉर्म बना, जिसमें “हिंदू”, “मुस्लिम”, “ईसाई”, “जैन” के साथ-साथ “सिंधी” को भी एक अलग धर्म के रूप में दर्शाया गया है। हिंदू संगठनों ने इस वर्गीकरण पर आपत्ति जताते हुए इसे हिंदू समाज में फूट डालने की साज़िश करार दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हिंदू नेता कपिल स्वामी ने कहा कि, “सिंधी समाज हिंदू धर्म का अभिन्न हिस्सा है, उसे अलग धर्म की श्रेणी में रखना पूर्णतः अनुचित और धर्मविरोधी कदम है।”

Read More : हाईवे पर ‘पुष्पा 2’ स्टाइल में खतरनाक स्टंट, युवक के इस कारनामे से मचा हड़कंप, फिर पुलिस ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई

Sagar News:  इस मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन से तीखी बहस की और तत्काल सुधार की माँग की। प्रदर्शन के बाद हिंदू संगठनों ने मामले की लिखित शिकायत संयुक्त संचालक (शिक्षा) कार्यालय में की और स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग की। विवाद पर सफाई देते हुए स्कूल प्रबंधन ने कहा कि, “यह फॉर्म हमें विभाग से प्राप्त हुआ है और हमने उसमें कोई बदलाव नहीं किया है।”

Read More : BJP नेता पर जानलेवा हमला, शराब के लिए पैसे मांगे, इनकार किया तो चौराहे पर कर दी जमकर पिटाई, CCTV में कैद वारदात

Sagar News:  हालाँकि, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने स्कूल की इस सफाई को सिरे से ख़ारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा, “शिक्षा विभाग द्वारा जारी किसी भी फॉर्म में इस प्रकार का वर्गीकरण नहीं किया गया है। यह सेंट जोसेफ स्कूल का निजी फॉर्म है। मामले की जाँच की जा रही है और जाँच उपरांत स्कूल प्रबंधन पर उचित कार्यवाही की जाएगी।” इस पूरे मामले ने शिक्षा जगत में एक नई बहस छेड़ दी है कि क्या स्कूलों को धर्म के आधार पर इस प्रकार का वर्गीकरण करने का अधिकार है? और यदि नहीं, तो ऐसे प्रयासों पर सख़्ती से रोक लगनी चाहिए।

सेंट जोसेफ स्कूल धर्म कॉलम विवाद क्या है?

"सेंट जोसेफ स्कूल धर्म कॉलम विवाद" एक फॉर्म में सिंधी को अलग धर्म के रूप में दिखाने को लेकर उठा विवाद है, जिससे हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है।

सेंट जोसेफ स्कूल धर्म कॉलम विवाद में सिंधी को अलग क्यों दिखाया गया?

"सेंट जोसेफ स्कूल धर्म कॉलम विवाद" में स्कूल ने कहा कि यह फॉर्म उन्हें विभाग से मिला, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसे गलत बताया और इसे स्कूल का निजी फॉर्म माना है।

क्या सिंधी कोई अलग धर्म है?

"सेंट जोसेफ स्कूल धर्म कॉलम विवाद" में उठे प्रश्न के अनुसार, सिंधी एक जातीय समुदाय है, जो मुख्यतः हिंदू धर्म का हिस्सा होता है। इसे अलग धर्म दिखाना असंगत और भ्रामक है।

सेंट जोसेफ स्कूल धर्म कॉलम विवाद में शिक्षा विभाग का क्या रुख है?

शिक्षा विभाग ने "सेंट जोसेफ स्कूल धर्म कॉलम विवाद" में स्पष्ट कहा है कि विभाग की ओर से ऐसा कोई फॉर्म जारी नहीं किया गया है, और स्कूल के खिलाफ जांच की जा रही है।

क्या स्कूलों को धर्म के आधार पर वर्गीकरण करने का अधिकार है?

"सेंट जोसेफ स्कूल धर्म कॉलम विवाद" ने यह सवाल उठाया है कि स्कूलों को धर्म आधारित वर्गीकरण में सावधानी बरतनी चाहिए, और गलत जानकारी देने पर कार्रवाई होनी चाहिए।