‘घूरकर देखोगे तो जान से मार दूंगा’.. बदमाश ने युवक पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - July 26, 2022 / 08:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

attacked the young man : जबलपुर- शहर में आए दिन अपराधों की संख्या में लगातार ईजाफा होता जा रहा है। बदमाशों का कहर आए दिन शहर में देखने को मिल रहा है। ऐसी एक घटना सामने आई है। शहर के हनुमानताल के कब्रिस्तान गेट नम्बर 1 के पास एक युवक खड़ा था, तभी आरोपी आया और कहने लगा यहां क्यों खड़े हो और घूरकर क्यों देख रहे हो। जब युवक ने विरोध किया तो गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो युवक ने धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी है।

Read more: जहरीली शराब से मचा कोहराम, अब तक 18 की मौत, 45 की हालत गंभीर  

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi