Suggestions sought for tenant act
Suggestions sought for tenant act: भोपाल। केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए आदर्श किराएदारी अधिनियम-2020 के आधार पर मध्यप्रदेश किराएदारी अधिनियम-2021 तैयार किया गया है। अधिनियम का प्रारूप नगरीय विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अगर कोई व्यक्ति, संस्था या कोई भी जो अपने सुझाव या आपत्ति करना चाहते है, वे 16 अगस्त तक भेज सकते है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश के 51 जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव, दांव पर बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा
Suggestions sought for tenant act: मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही किराएदार अधिनियम 2022 लागू करने जा रही है। अभी तक मकान मालिक और किरायेदार के बीच होने वाला आपसी समझौता होता था वो अब अधिकार बन जाएगा। यह करार कानूनी दायरे में होगा। अधिनियम का ड्राफ्ट बनकर तैयार हो गया है। और नगरीय विकास विभाग ने इसे सभी कलेक्टरों को भेज दिया है। इसे जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा, इसके बाद विधानसभा के मानसून सत्र में इसे पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में फिर दिखने लगा कोरोना का खतरा, बड़ी संख्या में मिल रहे मरीज
Suggestions sought for tenant act: अधिनियम के लागू होने के बाद किरायेदार कभी भी मकान पर कब्जा नहीं कर सकेगा। यदि कोई रहने के लिए घर किराये पर लेना चाहता है तो उसे दो महीने का एडंवास पैसा देना होगा। इसके अलावा अगर कोई काम-धंधे के लिए जगह लेना चाहता है तो उसके लिए छह महीने का एडंवास देना होगा।