Publish Date - August 3, 2025 / 04:10 PM IST,
Updated On - August 4, 2025 / 12:00 AM IST
Important news for liquor lovers. Image Source-IBC24
HIGHLIGHTS
अब शराब की दुकानों पर भी बिना हेलमेट शराब न देने का सुझाव।
सड़क सुरक्षा के लिए शराब खरीदने वालों को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य हो सकता है।
इंदौर में पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलता, पुलिस कर रही है सख्ती।
इंदौरः Important news for liquor lovers मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हेलमेट को लेकर चल रही सख्ती के बीच अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बयान एक नए संदेश के साथ सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बिना हेलमेट के न पेट्रोल मिले और न ही शराब। महापौर का यह बयान एक कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जब वे सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता की बात कर रहे थे। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि हेलमेट को लेकर सिर्फ पेट्रोल पंपों पर ही नहीं, बल्कि शराब दुकानों पर भी सख्ती होनी चाहिए। बिना हेलमेट के शराब भी न दी जाए।
Important news for liquor lovers बता दें कि सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक मजाकिया टिप्पणी काफी वायरल हुई थी –”अगर सच में हेलमेट अनिवार्य करवाना है, तो नियम बनाओ – हेलमेट नहीं तो शराब नहीं।” ऐसा लगता है कि महापौर ने इस मजाक को गंभीरता से ले लिया और अब इसे नियम में बदलने की ओर इशारा कर दिया है।अगर यह प्रस्ताव सच में लागू हुआ तो शराब खरीदने वालों को भी अब हेलमेट पहनकर ही दुकान पर जाना पड़ सकता है। लेकिन इसमें लोगों को जागरूक करने का स्पष्ट संदेश है – “सड़क पर सुरक्षित रहना है तो हेलमेट पहनना ही होगा।
शहर में पहले से ही पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का नियम लागू है और पुलिस सख्ती से इसे पालन भी करवा रही है। अब देखना होगा कि महापौर का यह नया सुझाव कितना आगे बढ़ता है।