Conversion Latest News: बड़े स्तर पर धर्मांतरण.. कुछ ही सालों में करीब 40 हिन्दू परिवार बन गए मुसलमान, MP के इस जिले का है पूरा मामला
Conversion Latest News: बड़े स्तर पर धर्मांतरण का खुलासा.. कुछ ही सालों में करीब 40 हिन्दू परिवार बन गए मुसलमान, एमपी के इस जिले का है पूरा मामला |
Raisen Conversion Latest News | Source : IBC24
- IBC24 रायसेन से धर्मांतरण का सनसनीखेज खुलासा किया है।
- रायसेन में बहुत बड़े स्तर पर धर्मांतरण किया गया है।
- एक गांव के करीब 40 हिंदू परिवारों को धर्मांतरण करने पर मजबूर किया।
रायसेन। Raisen Conversion Latest News: मध्यप्रदेश में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कई जिलों से धर्मांतरण के केस सामने आ रहे हैं। इस बीच, अब IBC24 रायसेन से धर्मांतरण का सनसनीखेज खुलासा किया है। रायसेन में बहुत बड़े स्तर पर धर्मांतरण किया गया है। जहां एक गांव के करीब 40 हिंदू परिवारों को धर्मांतरण करने पर मजबूर किया। इसके बाद ये सभी कुछ ही सालों में हिंदू से मुसलमान बन गए।
बता दें कि ये पूरा मामला रायसेन के गैरतगंज के पापड़ा गांव का है। IBC24 पर हिन्दू मुस्लिम आमने सामने हुए। वहीं सरकारी जमीन पर कब्जे का भी आरोप लगाया गया है। गांव के मौलवियों के आने पर कई बार तो गांव में विवाद हो चुका है। गांव में मस्जिद बनाने को लेकर विवाद हुआ।
वहींं IBC24 पर धर्मांतरित हो चुके मुसलमानों ने कहा कि हम हिंदू हैं। धर्मांतरित हो चुके मुसलमानों ने दावा किया है कि हमारी हिन्दू देवी देवताओं पर आस्था है। वहीं इस्लाम धर्म अपना चुके बुजुर्गों ने कहा कि धर्मान्तरण के बाद मुसलमान हमें अपमानित करते हैं। लंबे अर्से से इस्लाम धर्म की प्रैक्टिस कर रहे बुजुर्ग न तो कलमा पढ़ सके औ न ही सूरा।
धर्मांतरण पर IBC24 का बड़ा खुलासा- सरकारी जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप#Raisen @CollectorRaisen @sp_raisen #MPNews #MadhyaPradesh @MPPoliceDeptt @Naveen_K_Singh_
— IBC24 News (@IBC24News) February 17, 2025

Facebook



