Lok Sabha Election 2024
जबलपुरः Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी हो गई है। आज से 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें मध्यप्रदेश की जबलपुर सीट भी शामिल है। यहां एक निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन फॉर्म खरीदने के लिए 25 हजार रुपये के सिक्के लेकर पहुंचा। इन सिक्कों की गिनती करने में अधिकारियों के पसीने छूट गए। तकरीबन एक घंटे बाद पूरे सिक्कों की गिनती हो पाई।
Read More : Holi Tips : होली से पहले कर लें ये बड़े काम, नहीं तो झेलनी पड़ सकती हैं परेशानियां
Lok Sabha Election 2024 मिली जानकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती फार्म खरीदने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वे अपने साथ जमानत राशि के रूप में 25 हजार रुपये लेकर आए, लेकिन ये नोट नहीं बल्कि सिक्के थे। उन्होंने पहले डिजिटल पेमेंट करने की बात कही, लेकिन इस संबंध उन्हें कोई व्यवस्था नहीं दी गई। इसके बाद वे जमानत राशि के रूप में 25 हजार रुपये के सिक्के अधिकारियों को दिए। अधिकारियों को इन सिक्कों को गिनने में करीब एक घंटे का समय लग गया। सिक्कों की पूरी गिनती होने के बाद अधिकारियों ने उन्हें नामांकन फार्म दिया। हालांकि इसे कलेक्टर ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया।
बता दें कि पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में 7 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में 26 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ में 7 मई को मतदान होगा। इसी प्रकार चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन एवं खंडवा में 13 मई को मतदान होगा।