Indore News: ये तो हाल है सरकारी कामों का!.. गड्ढों को बिना भरे ही कर दिया 7.50 करोड़ से ज्यादा का भुगतान, ऐसे खुली अफसरों-ठेकेदारों के साठगांठ की पोल
गड्ढों को बिना भरे ही कर दिया 7.50 करोड़ से ज्यादा का भुगतान, Indore News: Over Rs 7.50 crore paid without filling the potholes
Indore News. Image Source- IBC24
इंदौरः Indore News: मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में अफसरों-ठेकेदारों का ऐसा गठजोड़ सामने आया है, जिसमें बिना काम किए ही करोड़ों रुपए का भुगतान कर दिया। गठजोड़ के इस भ्रष्टाचार के कारण लोगों को गड्ढे भरी सड़कों पर सफर करना पड़ रहा है। दरअसल, पीडब्ल्यूडी ने ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में कुल 210 किलोमीटर सड़कों की पेंच रिपेयरिंग, निर्माण व अन्य कार्यों के लिए दिल्ली के ट्रांसमेटेलाइट इंडिया लिमिटेड कंपनी को 7 करोड़ 62 लाख 30 हजार रुपए का ठेका दिया था। कंपनी ने बिना काम किए ही अफसरों से साठगांठ कर भुगतान लेना शुरू कर दिया। कंपनी को अब तक 6 करोड़ 31 लाख 71 हजार रुपए का भुगतान हो चुका है।
Indore News: विभाग के चीफ इंजीनियर रहते हुए एसएल सूर्यवंशी ने निरीक्षण के दौरान अफसरों-ठेकेदार की ये मिलीभगत पकड़ी थी। जिसके बाद चारों जिलों के कार्यपालन यंत्रियों को नोटिस देकर निर्देश दिए गए हैं कि भुगतान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित कर जवाब दें। आपको बता दें कि सीई ने ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया के कार्यपालन यंत्रियों को दिए आदेश में स्पष्ट किया है कि ठेकेदार कंपनी के जो बिल रुके हुए हैं, उनमें से उस राशि की कटौती की जाए जो काम किए बिना ली गई है। साथ ही उन अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाए, जिन्होंने बिना काम हुए भुगतान किए हैं। हालांकि, सीई के आदेश का पालन करते हुए अब तक किसी भी जिले के कार्यपालन यंत्री ने ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित नहीं की है।
- Read More : CG News: सीएम साय से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात, वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिया निमंत्रण
- Read More : MP News: प्रदेश के हर जिले में बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों को मिलेंगे सरकारी योजनाओं के लाभ, सीएम मोहन ने कलेक्टरों को दिए निर्देश

Facebook



