Indore Crime News: शराब को लेकर विवाद बना मौत की वजह… पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया हत्या का खुलासा! CCTV से खुला राज

इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में हुई एक हत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस मामले में पुलिस ने सटीक सुराग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज़ कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 01:59 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 02:33 PM IST

Indore Crime News / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में हीरानगर इलाके में हत्या की घटना।
  • पुलिस ने आरोपी को कुछ घंटों में गिरफ्तार किया।
  • स्थानीय लोग पुलिस की तेजी और कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।

Indore Crime News: इंदौर: इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में हुई एक हत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस मामले में पुलिस ने सटीक सुराग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज़ कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीआई सुशील पटेल की टीम ने अलसुबह करीब 5 बजे हत्यारे कुणाल पंवार को दबोच लिया।

दरअसल इंदौर के हीरानगर में रात के सन्नाटे में हुई एक हत्या ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया। शुरुआती जांच में पता चला कि विवाद और शराब के चलते 82 वर्षीय कालू उर्फ शुभम की हत्या उसके ही साथ रहने वाले कुणाल पंवार ने कर दी। घटना के तुरंत बाद आरोपी अपने भाई के घर परदेशीपुरा चला गया लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और इलाके में पूछताछ के माध्यम से महज़ कुछ ही घंटों में उसे दबोच लिया। टीआई सुशील पटेल की टीम ने इस तेज़ कार्रवाई से साबित कर दिया कि अपराध चाहे जितना ही चालाक क्यों न हो, सटीक सुराग और तकनीक के आगे बच नहीं सकता।

क्या है पूरा मामला?

शुरूआती पूछताछ में आरोपी कुणाल पंवार ने पुलिस को बताया कि वो अपने माता-पिता से विवाद के बाद कुछ महीनों से कालू उर्फ शुभम के साथ बापट चौराहे की झोपड़पट्टी में रह रहा था। आरोपी के अनुसार, उम्र में बड़ा होने के कारण कालू अक्सर उसे धमकाता था और “दादा” कहकर इज्जत देने का बोलता था। घटना सोमवार देर रात की है। दोनों ने शराब पी, जिसके बाद उनका विवाद इतना बढ़ गया कि कुणाल ने कालू को बस्ती के पीछे ले जाकर चाकू से चार वार किए, जिससे कालू की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के तुरंत बाद आरोपी कुणाल अपने भाई के घर परदेशीपुरा जाकर सो गया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने इस हत्या की सूचना मिलते ही तुरंत जांच शुरू कर दी। इलाके में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों से पूछताछ की गई और इसी प्रक्रिया के दौरान आरोपी की पहचान हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुणाल पंवार को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया। टीआई सुशील पटेल ने बताया कि घटना के सिर्फ कुछ घंटों के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी से ये साबित होता है कि पुलिस ने सटीक सुराग और आधुनिक तकनीक के जरिए जांच में तेजी दिखाई। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की सारी घटनाओं को स्वीकार किया है।

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

इन्हें भी पढ़ें:

हत्या कहाँ हुई?

इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में।

आरोपी कौन है और कब पकड़ा गया?

आरोपी कुणाल पंवार है, उसे घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने पकड़ लिया।

हत्या का कारण क्या था?

शराब पीने के बाद हुए विवाद के दौरान आरोपी ने कालू (शुभम) पर चाकू से हमला किया।