MPPSC EXAM
इंदौर। MPPSC EXAM: मध्यप्रदेश के लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा की तारीख तय कर दी है। यह परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई है। पहले दौर की इस परीक्षा में 8 विषय शामिल किए गए हैं। जिसका रिजल्ट 10 मार्च तक जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए फाइनल आंसर शीट 21 दिन में आएगी।
MPPSC EXAM: बता दें कि एमपीपीएससी सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा इंदौर सहित भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन, शहडोल, मुरैना और रीवा में बनाए केंद्र जाएंगे। इसके साथ ही इसकी दूसरे दौर की परीक्षा मई में आयोजित होगी। इस भर्ती परीक्षा में कुल 1669 रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी।