Murder For Sev In Indore : भंडारे में नमकीन के लिए खूनी खेल! मात्र 10 रुपए की सेव के लिए युवक की चाकू मारकर ले ली जान, वारदात के बाद आरोपी फरार

Murder For Sev In Indore: इंदौर के परदेशीपुरा में सेव (नमकीन) देने से इनकार करने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: March 1, 2025 / 05:04 pm IST
Published Date: March 1, 2025 3:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना,
  • मात्र सेव (नमकीन) देने से इनकार करने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या,
  • इस हत्याकांड को तीन युवकों ने मिलकर अंजाम दिया,

इंदौर : Murder For Sev In Indore:  इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं जहां मात्र सेव (नमकीन) देने से इनकार करने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को तीन युवकों ने मिलकर अंजाम दिया जिनकी पहचान कर ली गई है और पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Read More : CG 12th Board Exam 2025 : छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, 12वीं का पहला पेपर हिंदी, एग्जाम से पहले जान लें जरूरी जानकारी

Murder For Sev In Indore:  घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टा इलाके की है, जहां धर्मेंद्र नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में एक गेट-टु-गेदर कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें धर्मेंद्र अपने भाई के लिए किराने की दुकान से सेव (नमकीन) लेकर आया था। इसी दौरान, वहां मौजूद अभिषेक, आकाश और एक अन्य युवक ने उससे सेव (नमकीन) मांगी लेकिन धर्मेंद्र ने देने से इनकार कर दिया। यह मामूली-सा विवाद जल्दी ही बड़ा झगड़ा बन गया। बहस के दौरान अभिषेक ने अपने भाई और साले को भी बुला लिया, जिसके बाद तीनों ने मिलकर धर्मेंद्र और उसके भाई पर हमला कर दिया। लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने चाकू निकालकर धर्मेंद्र पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पेट में चाकू लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

Read More : Pakistan Bomb Blast : चैम्पियन ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में बम ब्लास्ट, मस्जिद को आतंकवादियों ने बनाया निशाना, 16 से अधिक लोगों की मौत, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

Murder For Sev In Indore:  घटना के बाद तीनों आरोपी अभिषेक, आकाश और उनका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है और पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।