MP Assembly Election 2023: मुझे हलवा नेता समझते है क्या कैलाश विजयवर्गीय? जानें कांग्रेस विधायक ने क्यों कही ऐसी बात
MLA Sanjay Shukla On Kailash Vijayvargiya कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का बयान, कैलाश विजयवर्गीय मुझे समझते हैं हलवा नेता
MLA Sanjay Shukla On Kailash Vijayvargiya
MLA Sanjay Shukla On Kailash Vijayvargiya: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय को चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन इंदौर की एक नंबर सीट से मौजूदा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला उन्हें लगातार चुनौती दे रहें हैं। आज एक बार फिर संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय को हेलीकॉप्टर का नेता बताते हुए एक लाख वोटों से अपनी जीत का दावा किया है। संजय शुक्ला ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय मुझे हलवा नेता समझते है इसलिए मेरे सामने लड़ने आए है।
MLA Sanjay Shukla On Kailash Vijayvargiya: संजय शुक्ला का कहना है कि वे स्कूटर से चलते हैं। घर घर जाते हैं और लोगों के पैर छूकर उनका आर्शीवाद भी लेते हैं। शुक्ला के मुताबिक कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के राष्ट्रीय नेता हैं। वे हेलीकॉप्टर से चलते हैं और इंदौर की 1 नंबर सीट पर उन्हें प्रचार के लिए 10 हेलीकॉप्टर मंगवाने पड़ेगें। संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय को घर घर जाकर जनता से आर्शीवाद लेने की सलाह भी दी है।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Eletion 2023: बीजेपी को एक और बड़ा झटका, अब इस नेता ने थामा कांग्रेस का दामन
ये भी पढ़ें- Gandhi Jayanti 2023: अपनी लाइफ में उतारें गांधी जी की ये सीख, जो बदल देगी आपकी जिंदगी

Facebook



