DAVV DET Result Released: डीएवीवी ने जारी किया डीईटी का रिजल्ट, 30 फीसद उम्मीदवार हुए क्वालिफाई, करीब 2700 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा |

DAVV DET Result Released: डीएवीवी ने जारी किया डीईटी का रिजल्ट, 30 फीसद उम्मीदवार हुए क्वालिफाई, करीब 2700 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

DAVV DET Result Released: डीएवीवी ने जारी किया डीईटी का रिजल्ट, 30 फीसद उम्मीदवार हुए क्वालिफाई, करीब 2700 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

Edited By :   Modified Date:  December 2, 2023 / 11:04 AM IST, Published Date : December 2, 2023/11:03 am IST

निहारिका शर्मा, इंदौर।

DAVV DET Result Released: इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने डॉक्टोरल एंट्रेंस टेस्ट यानि डीईटी का रिजल्ट जारी कर दिया है। पीएचडी की इस प्रवेश परीक्षा में महज 30 फीसद उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं। 38 विषय की 669 सीटों के लिए करीब 2700 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 793 उम्मीदवार परीक्षा क्वालिफाई कर पाए हैं। 38 विषय की 669 सीटों के लिए करीब 2700 उम्मीदवारों ने डीईटी की परीक्षा दी थी। मॉडल आंसरशीट जारी होने के बाद 22 आपत्तियां आई है।

Read More: Dengue in MP: नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में मिले 37 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1200 के पार

डीएवीवी ने आपत्तियों का निराकरण कर अब जाकर रिजल्ट घोषित किया। 2700 उम्मीदवारों में से 793 उम्मीदवार पास हुए। मैनेजमेंट व कॉमर्स में सर्वाधिक उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए है जबकि तीन विषय इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्टूमेंट्रेशन और उर्दू विषय में एक भी उम्मीदवार पास नहीं हुए है।

Read More: IED blast in Dantewada: नक्सलियों की PLGA वर्षगांठ का पहला दिन आज, आईईडी की चपेट में आने से घायल हुए CRPF के दो जवान  

एडवाइजरी कमेटी के सामने होंगे इंटरव्यू

DAVV DET Result Released: वहीं मैनेजमेंट में 420 उम्मीदवारों में से 211, कॉमर्स में 242 में से 110, हिंदी लिटरेचर 129 में से 52, इंग्लिश लिटरेचर में 148 में से 50, लॉ में 158 में से 43, केमेस्ट्री में 146 में से 14, जूलॉजी में 127 में से 13, इकोनॉमिक्स में 108 में से 35 उम्मीदवार पास हुए। पास हुए उम्मीदवार का अब अगले चरण में रिसर्च एडवाइजरी कमेटी के सामने इंटरव्यू होगा। इसके बाद जनवरी में आरएसी होगी। बहरहाल अब चयनित उम्मीदवार को गाइड और को गाइड की स्वीकृति और शोध का विषय तय करना होगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers