Reported By: Niharika sharma
,Dengue Active Case in Gwalior
इंदौर। Dengue Outbreak In Indore: इन दिनों डेंगू और स्वाइन फ्लू ने अपना कहर बरपाया हुआ है। इंदौर में डेंगू के मरीजों की संख्या 300 पार कर गई है। अब तक कुल 314 मरीज सामने आए हैं, जिनमें पिछले 48 घंटों में 28 नए मरीज शामिल हैं। इनमें 18 पुरुष और 10 महिलाएं हैं, इनमें चार बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डेंगू के इस बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते मरीजों को देखते हुए लोगों से डेंगू से बचाव रखने और बच्चों का खास खयाल रखने की अपील की है। विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि घर के आसपास या घर में पानी जमा न होने दें और बुखार उतरने में 3 दिन लग जाएं तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें। बता दें कि पिछले साल दिसंबर तक इंदौर में 428 डेंगू के मरीज सामने आए थे। इस साल की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
Dengue Outbreak In Indore: वहीं भोपाल में भी डेंगू ने अपना प्रकोप दिखाया है। यहां भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 192 हो गई है। लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। फॉगिंग सिस्टम की विफलता के कारण डेंगू के मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भोपाल के अस्पतालों में लगातार मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें बच्चों में भी डेंगू की शिकायत मिल रही है। उल्टी, सूजन और बुखार की समस्या लेकर लोग अस्पतालों में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि, डेंगू के लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय पर उपचार लें।