Reported By: Ravi Sisodiya
,Indore Suicide Case| Image Credit: IBC24
Indore Suicide Case: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक सेफ्टी इंजीनियर की पत्नी ने घरेलू कलह और पति के अफेयर से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले महिला ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, एक विडियो भी सामने आया है, जिसमें पति महिला से मारपीट करते नर आ रहा है।
यह पूरा मामला इंदौर के कनाडिया का है, जहां रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने सोमवार को जहर खा लिया। उसे उपचार के लिए मां ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पत्नी नेहा ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पति राहुल और उसकी कंपनी की एक महिला सहयोगी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
Indore Suicide Case: दरअसल, नेहा ने अपनी जान देने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें कहां कि उसका पति झगड़े के फोटो और वीडियो उस लड़की को भेजता है। वहीं, रिश्तेदारो को झूठ कहता है कि मैं उनके पिता को मारती पीटती हूं, उनकी संपति को हड़पने के लिए ऐसा कर रही हूं। नेहा की मौत के बाद परिजनों ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें पति राहुल पत्नी को पीटते नजर आ रहा है। फिलहाल मामले में कनाड़िया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।