Index Medical College Scam: करोड़ों की घूस, फिर मिला फर्जी मान्यता! इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर CBI की FIR, अब हुआ फरार
Index Medical College Scam: करोड़ों की घूस, फिर मिला फर्जी मान्यता! इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर CBI की FIR, अब हुआ फरार
Index Medical College Scam | Image Source | IBC24
- फर्जी मान्यता के खेल में बड़ा खुलासा,
- इंडेक्स मेडिकल कॉलेज चेयरमैन सुरेश भदोरिया पर FIR,
- करोड़ों की घूस देकर दिलाई मंजूरी,
इंदौर: Index Medical College Scam: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फ़र्ज़ी मान्यता दिलाने के बड़े घोटाले में अब इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदोरिया का नाम भी सामने आ गया है। सीबीआई की दर्ज एफआईआर में सुरेश भदोरिया का नाम 25वें नंबर पर दर्ज है।
Index Medical College Scam: सीबीआई जांच में सामने आया है कि सुरेश भदोरिया कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए करोड़ों रुपए की घूस देता था और इसके बदले कॉलेज को फ़र्ज़ी तरीक़े से मान्यता मिलती थी। बताया जा रहा है कि इस खेल में कई बड़े अफ़सर और बिचौलिए भी शामिल हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही सुरेश भदोरिया फ़रार है।
Index Medical College Scam: वहीं सीबीआई की छापेमारी में करोड़ों रुपए के लेन-देन और फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के साक्ष्य भी सामने आए हैं। सीबीआई अब भदोरिया की तलाश में दबिश दे रही है और इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है, जिससे फ़र्ज़ी मान्यता और भ्रष्टाचार की इस चेन का पूरा सच सामने लाया जा सके।

Facebook



