Index Medical College Scam: करोड़ों की घूस, फिर मिला फर्जी मान्यता! इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर CBI की FIR, अब हुआ फरार

Index Medical College Scam: करोड़ों की घूस, फिर मिला फर्जी मान्यता! इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर CBI की FIR, अब हुआ फरार

Index Medical College Scam: करोड़ों की घूस, फिर मिला फर्जी मान्यता! इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर CBI की FIR, अब हुआ फरार

Index Medical College Scam | Image Source | IBC24


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: July 5, 2025 / 02:14 pm IST
Published Date: July 5, 2025 2:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फर्जी मान्यता के खेल में बड़ा खुलासा,
  • इंडेक्स मेडिकल कॉलेज चेयरमैन सुरेश भदोरिया पर FIR,
  • करोड़ों की घूस देकर दिलाई मंजूरी,

इंदौर: Index Medical College Scam:  मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फ़र्ज़ी मान्यता दिलाने के बड़े घोटाले में अब इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदोरिया का नाम भी सामने आ गया है। सीबीआई की दर्ज एफआईआर में सुरेश भदोरिया का नाम 25वें नंबर पर दर्ज है।

Read More : Fake CBI Officer Gwalior: कभी CBI अफसर, कभी मंत्रालय का अधिकारी! शादी-नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों, फर्जी अफसर का ड्रामा फ्लॉप होते ही पहुंचा हवालात

Index Medical College Scam:  सीबीआई जांच में सामने आया है कि सुरेश भदोरिया कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए करोड़ों रुपए की घूस देता था और इसके बदले कॉलेज को फ़र्ज़ी तरीक़े से मान्यता मिलती थी। बताया जा रहा है कि इस खेल में कई बड़े अफ़सर और बिचौलिए भी शामिल हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही सुरेश भदोरिया फ़रार है।

 ⁠

Read More : Gold Smuggling in Raipur: राजधानी में 260 करोड़ की गोल्ड स्मगलिंग का भंडाफोड़, ED ने दबोचे रैकेट के बड़े चेहरे, 3.76 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

Index Medical College Scam:  वहीं सीबीआई की छापेमारी में करोड़ों रुपए के लेन-देन और फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के साक्ष्य भी सामने आए हैं। सीबीआई अब भदोरिया की तलाश में दबिश दे रही है और इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है, जिससे फ़र्ज़ी मान्यता और भ्रष्टाचार की इस चेन का पूरा सच सामने लाया जा सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।