Indore Couple Case Latest Update News: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, विशाल के घर से पुलिस को मिली वो चीज जो सोनम सहित सभी आरोपियों को पहुंचा सकती है सलाखों के पीछे

Indore Couple Case Latest Update News: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, विशाल के घर से पुलिस को मिली वो चीज जो सोनम सहित सभी आरोपियों को पहुंचा सकती है सलाखों के पीछे

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 02:57 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 02:57 PM IST

Indore Couple Case Latest Update News: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • खून से सने कपड़े बरामद
  • सोनम की साजिश
  • दो बार हत्या की कोशिश

इंदौर: Indore Couple Case Latest Update News राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अहम सबूत लगे हैं, जो आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है। दरअसल पुलिस ने विशाल के घर से खून से सने हुए कपड़े जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि राजा की हत्या के दिन यही कपड़ा पहना हुआ था। आरोपी विशाल हत्या वाले दिन भी शिलॉन्ग में ही मौजूद था। वहीं, अब खून से सने कपड़े का पुलिस फॉरेंसिक जांच कराएगी। बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में विशाल चौहान आरोपी है।

Read More: Neelam Giri Sexy Video: रेड क्रॉप टॉप में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने ढाया कहर, शेयर किया हद से ज्यादा बोल्ड वीडियो 

Indore Couple Case Latest Update News मिली जानकारी के अनुसार विशाल चौहान ने पूछताछ के दौरान बताया कि हत्या के वक्त पहने कपड़े वो अपने घर पर छिपाकर रखा हुआ है। पुलिस ने जब विशाल के घर पर दबिश देकर करीब दो घंटे तक सर्चिग की जिसके बाद खून से सना हुआ कपड़ा जब्त कर लिया है। पुलिस ने विशाल के घर से कुछ मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। वहीं, इसके बाद पुलिस की टीम विशाल को एक मैदान में लेकर गई है, जहां हत्या में उपयोग किए गए हथियार को फेंके जाने की आशंका है। व

दूसरी ओर ये भी खबर मिल रही है कि विशाल और राज कुशवाह के बीच गहरी दोस्ती थी। राज के माता पिता ने भी इस बात की पुष्टि की है। बताया गया कि चारों आरोपियों की मीटिंग विशाल के घर पर ही होती थी। वहीं, पूछताछ के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सोनम शिलॉन्ग जाने के बाद भी लगातार राज के संपर्क में थी और पल-पल की अपडेट दे रही थी।

Read More: Dhamtari Jaundice Outbreak: छत्तीसगढ़ के इस गांव में पीलिया का कहर, गंदे पानी से दर्जनभर लोग बीमार, बच्चों की हालत नाज़ुक

दूसरी ओर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजा की हत्या की एक नहीं बल्कि दो बार हत्या करने की कोशिश की गई थी। बताया गया कि 22 माई को सोनम पति राजा को डबल डेकर ब्रिज पर लेकर गई थी, जहां उनका पीछा करते हुए विशाल, आंनद और अंकित पहुंचे थे। सोनम उन्हें पीछे से इशारा करके बुला रही थी। यहां राज को मारकर खाई में फेंकने की तैयारी थी, लेकिन उनका प्लान फेल हो गया। राजा की हत्या का प्लान फेल होने के बाद सोनम और राजा दोनों ने यहीं नाइट स्टे किया।

वहीं, दूसरे दिन यानि 23 मई को सोनम एक बाद फिर राजा को सुनसान इलाके पर लेकर गई और विशाल, आकाश और आनंद को लोकेशन भेज दिया। यहां पहुंचते ही विशाल ने सबसे पहले राजा के सिर पर हमला किया, फिर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया। इस दौरान सोनम सामने ही खड़ी थी। वहीं, विशाल के हमले के बाद जब राजा जमीन पर गिर गया तो विशाल, आंनद, अंकित और सोनम ने मिलकर राजा को खाई में फेंक दिया।

Read More: NTPC Share Price: कौन है अगला मल्टीबैगर? इस सरकारी कंपनी के शेयर में दिख रही है बड़ी चाल… 

राजा रघुवंशी हत्याकांड में विशाल चौहान की क्या भूमिका थी?

विशाल चौहान मुख्य आरोपियों में से एक है, जिसने राजा पर पहले सिर और फिर गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया। उसके घर से खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में खून से सने कपड़ों का क्या महत्व है?

विशाल के घर से बरामद खून से सने कपड़े हत्या के दिन पहने गए थे, और इनकी फॉरेंसिक जांच से आरोपियों के खिलाफ सबूत मजबूत हो सकते हैं।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम ने क्या किया?

सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और हत्यारों को लोकेशन शेयर की। वह मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए?

अब तक पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं: सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में हत्या कैसे हुई?

23 मई को सोनम ने राजा को सुनसान इलाके में ले जाकर हत्यारों को बुलाया। विशाल ने सिर और गर्दन पर वार किया, और फिर शव को खाई में फेंक दिया गया।