Indore Dog Bite News: कुत्ते के काटने से शख्स की दर्दनाक मौत, तीन डोज लेने के बाद भी नहीं बची जान, मौत से पहले का वीडियो आया सामने

Indore Dog Bite News: कुत्ते के काटने से शख्स की दर्दनाक मौत, तीन डोज लेने के बाद भी नहीं बची जान, मौत से पहले का वीडियो आया सामने

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 01:36 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 01:37 PM IST

Indore Dog Bite News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में रेबीज का कहर,
  • तीन डोज लेने के बावजूद नहीं बची जान,
  • इंदौर में सामने आया चौंकाने वाला मामला,

इंदौर: Indore Dog Bite News: मध्यप्रदेश के इंदौर में कुत्ते के काटने से एक व्यक्ति की रेबीज़ के कारण मौत हो गई है जबकि उसने एंटी-रेबीज़ वैक्सीन की तीन डोज़ लगवा ली थीं। यह घटना शहर के एमवाय अस्पताल में हुई जहाँ इलाज के दौरान व्यक्ति की हालत बिगड़ती चली गई। मृतक की मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अपनी पत्नी से बात करता हुआ दिखाई दे रहा है।

Read More : ‘भारत पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही…’, अमेरिका की भाषा बोलने लगा यूक्रेन, सुनें जेलेंस्की का यह बयान

Indore Dog Bite News: दरअसल जूनी इंदौर इलाके के रहने वाले गोविंद नामक व्यक्ति को एक कुत्ते ने काट लिया था जिसके बाद उसने सरकारी अस्पताल में जाकर एंटी-रेबीज़ के इंजेक्शन लगवाना शुरू किया। पाँच में से केवल तीन इंजेक्शन लगवाने के बाद उसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी। उसे हाइड्रोफोबिया और एयरोफोबिया जैसी दिक्कतें होने लगीं। बताया जा रहा है कि रेबीज़ के लक्षण दिखने के बाद उसकी मानसिक हालत पूरी तरह बिगड़ गई थी। वह पागलों जैसी हरकतें करने लगा था और बिस्तर पर उछल-कूद कर रहा था। उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसे आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Read More : कक्षा 1 से 12वीं तक छुट्टी का आदेश जारी.. आँगनवाड़ी भी रहेंगे पूरी तरह बंद.. खुले मिले शिक्षण संस्थान तो खैर नहीं

Indore Dog Bite News: मृतक की मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बेहोशी की हालत में भी अपनी पत्नी से बात करता हुआ दिखाई दे रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने रेबीज़ के मामलों में अस्पतालों को मरीजों का उचित फॉलो-अप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत मरीज को न सिर्फ सभी पाँच इंजेक्शन लगवाने चाहिएँ, बल्कि उसकी स्वास्थ्य स्थिति पर भी कड़ी नजर रखी जानी चाहिए। मरीज ने तीन डोज़ लगवाने के बाद खुद पर ध्यान नहीं दिया। इस तरह की लापरवाही उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो सोचते हैं कि इंजेक्शन के कुछ डोज़ लेने के बाद वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।

इंदौर रेबीज़ मौत मामले में क्या हुआ?

इंदौर में कुत्ते के काटने से संक्रमित व्यक्ति ने एंटी-रेबीज़ के केवल तीन डोज़ लगवाईं, जिससे उसकी हालत बिगड़ी और अंततः उसकी मौत हो गई।

क्या एंटी-रेबीज़ वैक्सीन के तीन डोज़ पर्याप्त हैं?

नहीं, एंटी-रेबीज़ के पांच डोज़ लगवाना जरूरी होता है। केवल तीन डोज़ लेने पर मरीज पूरी तरह सुरक्षित नहीं होता।

रेबीज़ के लक्षण क्या होते हैं?

रेबीज़ के लक्षणों में हाइड्रोफोबिया (पानी से डर), एयरोफोबिया (हवा से डर), मानसिक अस्थिरता और पागलपन जैसी स्थितियां शामिल हैं।

रेबीज़ के मामले में अस्पतालों को क्या करना चाहिए?

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों को मरीजों का सही फॉलो-अप करना चाहिए और सभी पांच डोज़ समय पर लगवाना सुनिश्चित करना चाहिए।

कुत्ते के काटने पर क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

तुरंत साफ सफाई करें, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, और एंटी-रेबीज़ वैक्सीन की पूरी कूरस पूरी करें।