Indore News: इंदौर में पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की हुई मौत, शव बरामद, पढ़ें पूरा मामला

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सुपर कॉरिडोर ब्रिज के पास खदान एरिया में पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 10:49 AM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 10:49 AM IST

Indore News

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की हुई मौत
  • सुपर कॉरिडोर ब्रिज के पास खदान एरिया में हुआ हादसा
  • नहाने के लिए गए थे दोनों बच्चे

Indore News: इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 2 बच्चों की पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से मौत की खबर सामने आई। पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां के सुपर कॉरिडोर ब्रिज के पास खदान एरिया में 2 बच्चे नहाने के लिए वहां पहुंचे थे, लेकिन भारी बारिश के कारण गड्ढे में जमा पानी उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।

Read More: Satana News: NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई चौकाने वाली वजह….

बिना बताए घर से निकले थे बच्चे

Indore News: जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे बिना किसी को बताए घर से बाहर निकले थे। उनकी उम्र लगभग 12 और 14 साल बताई जा रही है। वे सुपर कॉरिडोर ब्रिज के पास मौजूद खदान क्षेत्र में बने एक गहरे गड्ढे में नहाने गए थे। बारिश के चलते गड्ढों में पानी भर गया था, जिससे वे गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए और डूब गए।

Read More: ग्वालियर की व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति ने अपनी सह जीवन साथी की हत्या की, आरोपी गिरफतार

शवों को जिला अस्पताल भेजा गया

Indore News: स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों बच्चों के शवों को बरामद किया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

Read More: MP News: 3.8 लाख महिलाएं बनीं लखपति दीदी, MPSRLM और स्वयंश्री कार्यक्रम से बदल रही महिलाओं की ज़िंदगी

इलाके में सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल

Indore News: इस घटना ने एक बार फिर शहर में सुरक्षा और खतरनाक स्थलों की निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। खुले खदान क्षेत्र और बारिश से भरे गड्ढों को लेकर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो ऐसे हादसों की बड़ी वजह बन सकते हैं।

इंदौर में बच्चों की डूबने की घटना कहां हुई?

सुपर कॉरिडोर ब्रिज के पास खदान क्षेत्र में।

डूबने वाले बच्चों की उम्र कितनी थी?

एक बच्चा 12 साल और दूसरा 14 साल का था।

बच्चे वहां क्यों गए थे?

बच्चे नहाने के लिए गए थे।