Indore News: मुक्तिधाम में अस्थियों के पास मिले अंडे-शराब-सिगरेट, परिजनों ने जताया तांत्रिक क्रिया का शक, CCTV भी दो दिन से बंद

Indore News: मुक्तिधाम में अस्थियों के पास मिले अंडे-शराब-सिगरेट, परिजनों ने जताया तांत्रिक क्रिया का शक, CCTV भी दो दिन से बंद

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 06:43 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 06:43 PM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रामबाग मुक्तिधाम में सनसनीखेज घटना,
  • अस्थियों के पास मिले अंडे, शराब और सिगरेट,
  • परिजनों ने जताई तांत्रिक क्रिया की आशंका,

इंदौर: Indore News:  इंदौर के रामबाग मुक्तिधाम में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जैन समाज से जुड़े एक परिवार ने बीते दिन अपने स्वजन का अंतिम संस्कार इसी मुक्तिधाम में किया था। लेकिन जब आज परिजन अस्थियां लेने पहुंचे तो वहां का नज़ारा देखकर वे स्तब्ध रह गए।

Read More : नर्मदा नदी में चुनरी से बंधे मिले युवक-युवती के शव, किडनैपिंग केस से जुड़ा कनेक्शन, पुलिस ने कह दी ये बड़ी बात

Indore News:  परिजनों ने देखा कि पार्थिव देह की अस्थियों के पास अंडे, शराब की बोतलें और सिगरेट रखी हुई थीं। इससे आहत परिवार ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह तांत्रिक क्रिया का मामला हो सकता है। इतना ही नहीं परिजनों ने यह भी दावा किया है कि अस्थियों में से सिर की हड्डियां गायब हैं। घटना की जानकारी मिलते ही IBC24 की टीम मौके पर पहुंची और रामबाग मुक्तिधाम में पड़ताल की। वहां मौजूद चौकीदार से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मुक्तिधाम में दो चौकीदारों की हमेशा ड्यूटी रहती है लेकिन किसी ने भी घटना को होते हुए नहीं देखा।

Read More : ब्यूटी पार्लर संचालिका से गैंगरेप, पुरुष मित्र ने दोस्त के साथ मिलकर लूट ली आबरू, फिर वीडियो बनाकर करने लगा ये काम

Indore News:  इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि मुक्तिधाम में लगे CCTV कैमरे पिछले दो दिनों से बंद हैं, जिससे इस रहस्यमय घटना का कोई वीडियो साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो पाया है। घटना से दुखी और नाराज परिजनों ने इसे संवेदनाओं और धार्मिक आस्थाओं के साथ किया गया अमानवीय खिलवाड़ करार देते हुए प्रशासन से तत्काल जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रामबाग मुक्तिधाम की घटना क्या है?

"रामबाग मुक्तिधाम घटना" में एक परिवार ने अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों के पास अंडे, शराब और सिगरेट पाए, जिससे तांत्रिक गतिविधि की आशंका जताई गई है।

क्या रामबाग मुक्तिधाम में तांत्रिक क्रिया की पुष्टि हुई है?

अभी तक तांत्रिक क्रिया की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन परिवार ने आरोप लगाया है और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

CCTV कैमरे क्यों बंद थे?

रामबाग मुक्तिधाम में लगे CCTV कैमरे पिछले दो दिनों से बंद थे, जिससे घटना का कोई वीडियो सबूत नहीं मिल सका है।

क्या सिर की हड्डियों का गायब होना सामान्य है?

"सिर की हड्डियों का गायब होना" सामान्य प्रक्रिया नहीं मानी जाती, और यह घटना को और संदेहास्पद बनाता है।

प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?

प्रशासन को शिकायत मिल गई है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।