Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/Image source: IBC24
इंदौर: Indore News: इंदौर के कनाड़िया थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो यूट्यूब पर वीडियो देखकर चोरी की योजना बनाता था और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता था। आरोपी अपने बेटे के साथ खंडवा से इंदौर आता था चोरी से पहले अपनी कार की नंबर प्लेट बदल देता था और पहचान छिपाने के लिए बालों की विग लगाता था ताकि सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद पुलिस उसे पहचान न सके। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 8 लाख रुपये का चोरी का माल ज़ब्त किया है।
Indore News: दरअसल कनाड़िया थाना क्षेत्र के मानवता नगर में रहने वाले एक बैंक अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वे किसी काम से हैदराबाद गए थे। जब वे 1 अगस्त को लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर से नकदी व ज़ेवरात गायब थे। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी जीत सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह वारदात से पहले यूट्यूब पर चोरी से संबंधित वीडियो देखता था।
Indore News: आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब पर कार में नकली नंबर प्लेट लगाने का वीडियो देखा था जिससे प्रेरित होकर उसने भी अपनी कार में नकली नंबर प्लेट लगवाई। चोरी के बाद वह लंबा रास्ता तय कर घर लौटता था ताकि पुलिस उसे पकड़ न सके। इसके अलावा वह सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए हुलिया बदलने के तहत विग पहनता था। फिलहाल इस मामले में एक और आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।