Indore Road Accident: प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार, एक की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल

Indore Road Accident: प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार, एक की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 08:55 AM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 10:15 AM IST

Indore Road Accident/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का हुई शिकार
  • तेज रफ्तार तूफान वाहन की ट्रक से हुई टक्कर
  • हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत, 10 से अधिक लोग हुए घायल

इंदौर: Indore News: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होकर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी सोमवार देर रात हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं से भरा एक तेज़ रफ्तार तूफ़ान वाहन ट्रक से टकरा गया। Indore Road Accident

Read More : ‘जब तक मैं न चाहू तुम मुझे हरा नहीं सकते’, ममता बनर्जी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कह दी ये बड़ी बात

Indore Road Accident:  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। वे प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।

Read More : आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शानदार, माता लक्ष्मी की कृपा से होगा धन लाभ, पढ़ें सम्पूर्ण राशिफल

Indore Road Accident:  घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया जहां सभी का इलाज जारी है। इससे पहले कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भगदड़ की भी बड़ी घटना सामने आई थी जिसमें कई श्रद्धालु घायल हुए थे।

 

"कुबेरेश्वर धाम हादसा" कब और कहां हुआ?

"कुबेरेश्वर धाम हादसा" सोमवार देर रात हुआ, जब श्रद्धालु कथा में शामिल होकर इंदौर लौट रहे थे। दुर्घटना एक तूफान वाहन और ट्रक की टक्कर के कारण हुई।

"प्रदीप मिश्रा कथा" में भाग लेने वाले श्रद्धालु कौन थे?

"प्रदीप मिश्रा कथा" में भाग लेने वाले श्रद्धालु मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से थे, जो कथा सुनने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

"कुबेरेश्वर धाम भगदड़" की वजह क्या थी?

"कुबेरेश्वर धाम भगदड़" अधिक भीड़, अव्यवस्थित व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की कमी के कारण हुई थी, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए।

हादसे में घायल लोगों का इलाज कहां चल रहा है?

सभी घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

क्या "कुबेरेश्वर धाम" में पहले भी कोई हादसा हुआ है?

हाल ही में कुबेरेश्वर धाम भगदड़ की खबर आई थी और अब यह सड़क दुर्घटना। यह लगातार दूसरी बड़ी घटना है जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।