Indore Road Accident Toaday : Image Source-IBC24
इंदौर : Indore Road Accident Toaday इंदौर के मानपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेवलर और टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह घटना रात के समय की बताई जा रही है।
Indore Road Accident Toaday ट्रेवलर में सवार सभी लोग महाराष्ट्र और कर्नाटक की बॉर्डर पर स्थित बेलगाम जिले के रहने वाले थे और महाकाल दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग इलाज के दौरान इंदौर के एमवाय अस्पताल में दम तोड़ गए। घायलों को तुरंत इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल में भर्ती सभी घायल मरीजों से मुलाकात करने के लिए इंदौर के एडीएम रोशन राय पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन को मरीजों के इलाज और देखभाल के संबंध में निर्देश दिए।
Indore Road Accident Toaday सभी मृतक और घायल यात्री बेलगाम जिले के रहने वाले थे, जो महाकाल दर्शन के बाद वापसी पर थे। दुर्घटना में शामिल दो बाइक सवार भी ट्रेवलर की चपेट में आ गए थे। इंदौर जिला प्रशासन ने घायलों और मृतकों के परिजनों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनकी मदद के लिए कदम उठाए हैं।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API