Indore Sex Racket: पहले लड़कियों को बुलाती थी इस बहाने से.. फिर दरिंदों के सामने खोलवाती थी जिस्म, अब पुलिसवाले ने ऐसे किया मास्टरमाइंड महिला को गिरफ्तार

Indore Sex Racket: पहले लड़कियों को बुलाती थी इस बहाने से.. फिर दरिंदों के सामने खोलवाती थी जिस्म, अब पुलिसवाले ने ऐसे किया मास्टरमाइंड महिला को गिरफ्तार

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 05:07 PM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 05:07 PM IST

Indore Sex Racket/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर से लेकर बंगाल तक फैला रैकेट,
  • सेक्स रैकेट की मास्टरमाइंड गिरफ्तार,
  • पुलिस की बड़ी कार्रवाई,

इंदौर: Indore Sex Racket:  मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित पलासिया थाना पुलिस ने 2022 में दर्ज एक मामले में फरार चल रही महिला को बांग्लादेश की सीमा के पास से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल निवासी पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर गलत धंधे में धकेला गया है। केस दर्ज होने के बाद से मुख्य आरोपी महिला फरार थी।

दरअसल शिकायत के आधार पर जांच शुरू हुई और शुरुआती कार्रवाई में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक मुंबई की रहने वाली थी जबकि दूसरी इंदौर के खजराना क्षेत्र की निवासी थी। पूछताछ में यह सामने आया कि इस पूरे रैकेट की मास्टरमाइंड काकाली नामक महिला है जो दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। आरोपी काकाली लंबे समय से देह व्यापार के नेटवर्क को संचालित कर रही थी। वह लड़कियों को बहाने से बुलाकर अवैध गतिविधियों में शामिल कराती थी और फिर विभिन्न स्थानों पर भेज देती थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी रही। कल पुलिस की टीम ने काकाली को अभिरक्षा में लिया और उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की।

Indore Sex Racket:  जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि गिरोह से जुड़े कुछ लोग यूट्यूब और अन्य माध्यमों पर भ्रामक प्रचार कर रहे थे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पूरे मामले की डायरी तैयार की गई है और शामिल सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि पलासिया पुलिस ने बांग्लादेश की रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है जो इस रैकेट में सक्रिय भूमिका निभा रही थी। आरोपी महिलाओं ने कई युवतियों को फुसलाकर गलत धंधे में शामिल किया था। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें

इंदौर में देह व्यापार के रैकेट में शामिल महिला को कहां से पकड़ा गया?

उत्तर: इंदौर पुलिस ने फरार महिला आरोपी को बांग्लादेश की सीमा के पास से गिरफ्तार किया है।

इंदौर पलासिया थाना में दर्ज केस किस "महिला आरोपी" से जुड़ा था?

उत्तर: केस की मुख्य आरोपी महिला काकाली थी, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और देह व्यापार का संचालन कर रही थी।

क्या महिला आरोपी "पलासिया थाना केस" में पहले से फरार थी?

उत्तर: जी हां, महिला 2022 से फरार थी और उसे कल पुलिस ने पकड़ा।

क्या इस रैकेट में बांग्लादेशी महिलाओं की भी भूमिका थी?

उत्तर: पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार की गई महिला बांग्लादेशी मूल की भी हो सकती है और रैकेट में सीमा पार नेटवर्क की जांच की जा रही है।

"पलासिया थाना" पुलिस द्वारा और कितने आरोपी चिन्हित किए गए हैं?

उत्तर: पुलिस ने कहा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पूरे गिरोह की जांच जारी है।