Khajrana Ganesh Temple Prasad : श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगा इस मंदिर का विशेष प्रसाद

श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी...Khajrana Ganesh Temple Prasad: Great news for the devotees, now special Prasad of this temple

Khajrana Ganesh Temple Prasad : श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगा इस मंदिर का विशेष प्रसाद

Khajrana Ganesh Temple Prasad | Image Source | IBC24

Modified Date: February 14, 2025 / 01:20 pm IST
Published Date: February 14, 2025 1:20 pm IST

इंदौर : Khajrana Ganesh Temple Prasad : इंदौर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अगर वे किसी कारणवश खजराना गणेश मंदिर तक नहीं जा पाते, तो अब उन्हें एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर ही मंदिर का लड्डू प्रसाद मिल सकेगा। खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति ने इस पहल के लिए विशेष योजना बनाई है और संबंधित अधिकारियों से चर्चा की है।

Read More : CG Nikay Chunav 2025 : स्ट्रांगरूम में बंद प्रत्याशियों का भाग्य, 15 फरवरी को पता चलेगा शहर का बॉस कौन?

खजराना गणेश मंदिर का प्रसाद अब एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर

Khajrana Ganesh Temple Prasad : श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति ने देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इंदौर रेलवे स्टेशन पर प्रसाद वितरण केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। इस केंद्र पर श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद, भगवान गणेश की तस्वीर, सिक्का, कलावा और पूजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। मंदिर समिति के पुजारी अशोक भट्ट और प्रबंधक घनश्याम शुक्ला ने हाल ही में एयरपोर्ट अधिकारियों डायरेक्टर विपिन कांत सेठ और वाणिज्यिक उप प्रबंधक शैलेंद्र सिंह से मुलाकात कर इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए जगह मांगी है।

 ⁠

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

320 रुपये प्रति किलो में मिलेगा मंदिर का प्रसाद

Khajrana Ganesh Temple Prasad : मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार, श्रद्धालु 320 रुपये प्रति किलो के भाव से खजराना गणेश मंदिर का विशेष लड्डू प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान के आशीर्वाद का अनुभव कराना है, भले ही वे मंदिर तक न पहुंच सकें। इसके तहत एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी, जहां से यात्री प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। हेल्प डेस्क पर पूजा सामग्री भी उपलब्ध होगी, जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा में ही भगवान गणेश की पूजा कर सकें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।