Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियां हुई तेज, कलेक्टर ने अधिकारियों को दी जल्द से जल्द काम पूरा करने की हिदायत

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियां हुई तेज, कलेक्टर ने अधिकारियों को दी जल्द से जल्द काम पूरा करने की हिदायत

  • Reported By: Niharika sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - March 17, 2024 / 08:41 AM IST,
    Updated On - March 17, 2024 / 08:41 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024

इंदौर।Lok Sabha Chunav 2024: कल यानी 16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सात चरणों में आम चुनाव करवाए जाएंगे, जबकि चार जून को रिजल्ट की घोषणा होगी। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरी फेज की वोटिंग 26 अप्रैल, सात मई को तीसरा फेज, 13 मई को चौथा फेज, 20 मई को पांचवां फेज, 25 मई को छठा फेज और एक जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। जिसके मद्दे नजर इंदौर शहर में भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है।

Read More: MP Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, वेदर सिस्टम बनने से इन जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी 

Lok Sabha Chunav 2024: बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर इंदौर कलेक्टर ने सोमवार तक कई कामों की रिपोर्ट की मांगी है। इसी के साथ ही कलेक्टर ने चुनाव में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख़्त एक्शन के भी निर्देश दिए हैं और सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरे करने की भी हिदायत दी है। वहीं इस बीच चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान फेक न्यूज फैलाए जाने पर भी चिंता जताई है। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी काफी नजर रहेगी और फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।