इंदौर : MP Mayor Council Meeting : मध्यप्रदेश महापौर परिषद की महत्वपूर्ण बैठक 17 फरवरी को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न शहरों के 16 में से 14 महापौरों ने शामिल होने की सहमति दी है। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव इस बैठक की मेजबानी करेंगे।
Read More : Radhika Khera Latest Tweet: नतीजों के बाद राधिका खेड़ा ने कसा तंज.. एजाज ढेबर को बताया ‘कका का पंटर’.. कहा, उठ गई भ्रष्टाचार की बारात..
बैठक में इन विषयों पर होगी चर्चा?
- नगरीय निकायों के विकास और उनकी आवश्यकताएं
- शहरों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के उपाय
- इंदौर के सफाई मॉडल को अपनाने की संभावनाएं
- स्मार्ट सिटी मिशन और शहरी योजनाओं पर चर्चा
Read More : Wrestler Saurav Gurjar On Ranveer Allahbadia: ‘उसे सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी..’ रणवीर इलाहाबादिया को WWE के इस खतरनाक रेसलर ने दी जान से मारने की धमकी
MP Mayor Council Meeting : इस बैठक का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव वर्चुअली करेंगे। इसके अलावा, सभी महापौर इंदौर के सफाई मॉडल का अध्ययन करेंगे और शहर की विशेषता माने जाने वाले छप्पन दुकान और सराफा बाजार की सैर भी करेंगे। इंदौर लगातार स्वच्छता में नंबर 1 शहर रहा है। शहर का सफाई मॉडल और शहरी विकास देशभर में मिसाल बन चुका है। इसीलिए अन्य नगर निगमों के महापौर इस मॉडल को समझने और इसे अपने शहरों में लागू करने के लिए इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।
Read More : Train Me Tod Fod Ka Viral Video: ट्रेन के दरवाजे अंदर से थे लॉक, भीड़ ने बरसाएं ईंट-पत्थर, वायरल हो रहा वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
बैठक की तैयारियां पूरी
MP Mayor Council Meeting : ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स का विशेष ध्यान रखा गया है। शहर के प्रमुख स्थानों का दौरा भी किया जाएगा ताकि अन्य महापौर इंदौर के विकास कार्यों को नजदीक से देख सकें। इंदौर, जो लगातार स्वच्छता में नंबर 1 बना हुआ है, अपने उन्नत सफाई मॉडल और शहरी विकास योजनाओं के कारण इस बैठक के लिए आदर्श स्थान बना है।
मध्यप्रदेश महापौर परिषद की बैठक कब और कहां हो रही है?
बैठक 17 फरवरी को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में कितने महापौर शामिल होंगे?
मध्यप्रदेश के 16 में से 14 महापौरों ने आने की सहमति दी है।
बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी?
नगरीय निकायों के विकास, शहरों की सफाई व्यवस्था, मूलभूत सुविधाओं, और स्मार्ट सिटी योजनाओं पर चर्चा होगी।
क्या इस बैठक में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस बैठक का उद्घाटन वर्चुअली करेंगे।
महापौरों का इंदौर दौरे में क्या खास रहेगा?
महापौर इंदौर के सफाई मॉडल का अध्ययन करेंगे और शहर के प्रसिद्ध स्थान छप्पन दुकान और सराफा बाजार का दौरा करेंगे।