आज और कल नहीं आएगा पानी, इस शहर के 10 लाख लोग शटडाउन से होंगे प्रभावित, जानें वजह

No Water Supply in Indore शहर में आज और कल प्रभावित रहेगा जल प्रदाय, 2 दिनों के लिए सभी पंप रहेंगे बंद, 10 लाख लोग होंगे प्रभावित

  •  
  • Publish Date - August 17, 2023 / 08:42 AM IST,
    Updated On - August 17, 2023 / 08:42 AM IST

No Water Supply in Indore: इंदौर। आज और कल इंदौरवासियों के घर पानी की सप्लाई नहीं होगी। शहर में गुरुवार और शुक्रवार को जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। नर्मदा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के सभी पंप दोनों दिनों बंद रहेंगे। इसके चलते नर्मदा टंकियां नहीं भर पाएंगी। 17 अगस्त को बड़वाह-भकलाय ग्रिड पर 132 केवी बड़वाह-बड़ेल लाइन के तार खीचने के कार्य के दौरान 132 केवी बड़वाह-भकलाय के विद्युत लाइन को क्रास करने के लिए बिजली कंपनी द्वारा शटडाउन लिया गया है। इसके अलावा इंदौर में मां विहार टंकी को भरने वाली लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने का काम भी किया जाना है। इसमें भी 10 घंटे से ज्यादा समय लगेगा जिसके चलते पानी की सप्लाई नहीं होगी।

No Water Supply in Indore: निगम शटडाउन गुरुवार सुबह 8 बजे से होगा। काम शाम तक पूरा होने की संभावना है, लेकिन बड़वाह भकलाय ग्रिड का काम कब तक पूरा होगा यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। शटडाउन से नर्मदा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के सभी पंप 17 अगस्त को बंद रहेंगे। इसके चलते गुरुवार को सीधी सप्लाई होने वाले क्षेत्रों और शुक्रवार को टंकियों से सप्लाई होने वाले क्षेत्रों में जल वितरण प्रभावित रहेगा।

ये टंकियां रहेंगी प्रभावित

No Water Supply in Indore: काटन अड्डा टंकी, स्कीम नं 54 टंकी, यशवंत क्लब टंकी, कृषि नगर, एमवाय टंकी, खातीवाला टंकी, भंवरकुआं, रेडियो कालोनी, महावीर नगर, खजराना संपवेल आदि टंकियों के सीधे जल प्रदाय एवं बिलावली, भंवरकुआं, चंदन नगर, हवा बंगला, स्कीम नं 94, शिव नगर टंकियों से होने वाला जल प्रदाय प्रभावित रहेंगा

लाखों लोग होंगे परेशान

No Water Supply in Indore: नर्मदा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के सभी पंप बंद रहने से कम से कम 10 लाख लोग सीधे प्रभावित होंगे। जलकार्य समिति प्रभारी के अनुसार, नगर निगम ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। जहां आवश्यकता होगी वहां टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जाएगी।

ये भी पढ़ें- गणेश प्रतिमाओं को लेकर गाइडलाइन जारी, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में जारी होगा शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड, इस दिन जनता के सामने इस चीज की देंगे जानकारी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें