Raja Raghuvanshi Murder: हनीमून मर्डर केस में बड़ा खुलासा, नाले से मिला सोनम का मोबाइल और पिस्टल, शिलोम जेम्स ने कबूला राज
हनीमून मर्डर केस में बड़ा खुलासा, नाले से मिला सोनम का मोबाइल और पिस्टल...Raja Raghuvanshi Murder: Big revelation in the honeymoon murder
Raja Raghuvanshi Murder | Image Source | IBC24
- हनीमून मर्डर मिस्ट्री में बड़ी कामयाबी,
- नाले से बरामद हुई सोनम की पिस्टल और मोबाइल,
- आरोपी शिलोम ने किया खुलासा
इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर की हनीमून मर्डर मिस्ट्री के मामले में बुधवार को मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ओल्ड पलासिया इलाके के नाले से हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम का मोबाइल, सोनम की पिस्तौल और कुछ अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। मेघालय पुलिस ने सोनम का सामान नाले में फेंकने वाले आरोपी शिलोम जेम्स को आरक्षक के साथ नाले में उतारा और सामान जब्त किया है।
Raja Raghuvanshi Murder:मेघालय पुलिस पिछले एक हफ्ते से पिस्तौल की तलाश में थी। बताया जा रहा है कि नाले से मिले इन्हीं सबूतों में वह पिस्तौल भी शामिल है। इसके बाद टीम शिलोम को महालक्ष्मी नगर स्थित उसके घर भी लेकर पहुँची जहाँ से गाड़ी में रखे रुपए भी बरामद किए गए। अब पुलिस को पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। देशभर में चर्चा का विषय बने हनीमून मर्डर मिस्ट्री राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय की शिलॉंग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को पुलिस हत्याकांड के आरोपी विशाल को किराए पर कमरा दिलवाने वाले ब्रोकर शिलोम जेम्स को लेकर ओल्ड पलासिया नाले पर पहुँची और जेम्स को नाले में उतारा। यह जगह जेम्स ने ही पुलिस को बताई थी।
Raja Raghuvanshi Murder: जब पुलिस जेम्स को लेकर नाले में उतरी तो सफेद थैले में बंद पिस्तौल और सोनम से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण सबूत भी जब्त किए गए हैं। इस मामले में हालांकि पुलिस की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। ब्रोकर जेम्स की कार से रुपए भी जब्त किए गए हैं जो हवाले का पैसा हो सकता है। पिस्तौल मिलने से इस बात का खुलासा हुआ है कि राजा की हत्या के लिए पिस्तौल आरोपियों द्वारा ली गई थी। तीनों आरोपियों को आज क्राइम ब्रांच सबसे पहले जिला अस्पताल मेडिकल कराने के लिए ले गई और उसके बाद फिर से क्राइम ब्रांच थाने लाकर पूछताछ की गई।

Facebook



